NEWS: भाटखेड़ी के शेषवतार मंदिर पर हुआ वीर तेजाजी की कथा का आयोजन, अंतिम दिन महाआरती कर किया गया प्रसादी का वितरण, पढ़े खबर
भाटखेड़ी के शेषवतार मंदिर पर हुआ वीर तेजाजी की कथा का आयोजन, अंतिम दिन महाआरती कर किया गया प्रसादी का वितरण
मनासा के ग्राम पंचायत भाटखेडी के शेषवतार मंदिर पर 4 दिवसीय वीर तेजाजी की कथा का आयोज़न किया गया । रात्रिकालीन कथा आयोजन ,,8 बजे से शुरू हुई तेजाजी कथा का आयोजन देर रात दो बजे तक चला । कथा समापन के अवसर के अंतिम दिन गाँव सहित आसपास क्षेत्र से बड़ी संख्या में महिलाये युवा बुजुर्ग मौजूद रहे ।
मोबाइल और कम्प्यूटर के युग में इस तरह की भाषाएं शेली ओर नृत्य लुप्त होते जा रहे है।बहुत ही कम कलाकार है जो इस तरह की कथाओं का मंचन करते है । बाहरी कलाकरों की प्रस्तुतियां देखने 5 से 7 गांव के लोग मौजूद रहे ।कथा के अंतिम दिन समापन के अवसर पर शेषवतार महाराज की महाआरती के साथ प्रसादी वितरित की गई।