NEWS: नीमच की यातायात पुलिस कर रही भ्रष्टाचार , रोजाना लाखो का खेल, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नीमच के अध्यक्ष राकेश अहीर ने लगाए गंभीर आरोप, पढ़े खबर
नीमच की यातायात पुलिस कर रही भ्रष्टाचार ,
नीमच: यातायात विभाग पुलिस नीमच के नागरिकों के लिए परेशानी का पर्याय बन चुका है, नीमच के चारों कोनों पर चार गाड़ियां खड़ी कर दी हैं, चार होमगार्ड गाड़ियों को रोकते हैं, फिर होता है भ्रष्टाचार का खेल रोजाना लाखों रुपयों की मंजा सुताई उक्त आरोप ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नीमच के अध्यक्ष राकेश अहीर ने लगाए हैं,
अहीर ने बताया कि सूबेदार धर्मेंद्र सिंह गौड़ और उनकी पूरी टीम जमुना ढाबे के पास कनावटी में जमा होकर गाड़ियों की लाइन लगा लेती है, जो भेंट पूजा करता है उसे छोड़ दिया जाता है, जो नहीं देता है उसका चालान बना दिया जाता है, किसानों को परेशान किया जाता है, मोटर साइकिल पर अगर किसान सोयाबीन का कट्टा लेकर मंडी में बेचने जा रहा है,
तो उसका कट्टा खुलवाकर जमीन पर उपज फैला दी जाती है, ट्रैक्टर रोककर किसानों से अवैध वसूली रोजाना का काम हो गया है, महिलाओं से बदसलूकी की जाती है, अहीर ने कहा कि ब्लॉक कांग्रेस का एक प्रतिनिधि मंडल नीमच पुलिस अधीक्षक से मिलकर यातायात विभाग की कारगुजारियों से अवगत कराएगा,