NEWS: प्रधानमंत्री मोदी के सेमीकंडक्टर प्रोग्राम का लाइव प्रसारण, छात्रों सहित शिक्षक भी रहें मौजूद, पढ़े खबर
प्रधानमंत्री मोदी के सेमीकंडक्टर प्रोग्राम का लाइव प्रसारण

जीरन। शासकीय महाविद्यालय में प्रभारी प्राचार्य प्रो दिव्या खरारे के निर्देशन में बुधवार को महाविद्यालय में मोदी द्वारा तीन सेमीकंडक्टर प्लांट का शिलान्यास करने के कार्यक्रम को लाइव दिखाया। मोदी ने सेमीकंडक्टर यूनिट का शिलान्यास करते हुए अपने संबोधन में कहा कि, इस सेक्टर में भारत की ग्रोथ में सबसे ज्यादा लाभ देश के युवाओं को होने वाला है। सेमी-कंडक्टर के क्षेत्र में ग्लोबल प्लेयर बनने की ओर भारत ने तेजी से अपने कदम बढ़ाने शुरू कर दिए हैं।
बीते दिनों माइक्रोन प्रोजेक्ट के बाद बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल तरीके से देश को तीन सेमीकंडक्टर यूनिट का तोहफा दिया है. पीएम नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समस्त देशवासियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आज भारत ग्लोबल पावर बनता जा रहा है मोदी ने इंडियाज टेकडे चिप्स फॉर विकसित भारत कार्यक्रम में हिस्सा लिया और इस दौरान तीनों सेमीकंडक्टर यूनिटो का विधिवत शिलान्यास किया।
भारत पहले ही स्पेस, न्यूक्लियर और डिजिटल पावर में आत्मनिर्भरता की और बड़ रहा है अब आने वाले समय में देश सेमीकंडक्टर सेक्टर में एक ग्लोबल पावर बनेगा. उन्होंने कहा कि अभी हम जो फैसले ले रहे हैं, जो नीतियां बना रहे है इसका स्ट्रेटेजिक एंडवांटेज मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस सेक्टर में भारत की ग्रोथ में सबसे ज्यादा लाभ देश के युवाओं को होने वाला है. उन्होंने कहा, '21 वीं सदी, टेक्नोलॉजी ड्रिवेन है, और इलेक्ट्रॉनिक चिप के बिना उसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती।
मेड इन इंडिया चिप, भारत में डिजाइन किया गया चिप, भारत को आत्मनिर्भरता और आधुनिकता की तरफ ले जाएगी। महाविद्यालय के समस्त संकाय सदस्य एवम् छात्र छात्राओं ने बहुत ही तन्मयता से मोदीजी को सुना एवम् देश के विकास में भागीदार बनने का संकल्प लिया। जानकारी कार्यक्रम प्रभारी डॉ रामधन मीना ने प्रदान की।