BIG NEWS: MP में थम रहा कोरोना, 24 घंटों में महज 668 नए केस, एक्टिव केसों का आंकड़ा 5 हजार के पार, CM शिवराज ने की बड़ी अपील, पढ़े खबर

MP में थम रहा कोरोना, 24 घंटों में महज 668 नए केस, एक्टिव केसों का आंकड़ा 5 हजार के पार, CM शिवराज ने की बड़ी अपील, पढ़े खबर

BIG NEWS: MP में थम रहा कोरोना, 24 घंटों में महज 668 नए केस, एक्टिव केसों का आंकड़ा 5 हजार के पार, CM शिवराज ने की बड़ी अपील, पढ़े खबर

डेस्क। एमपी में कोरोना की तीसरी लहर थमने लगी है। नाईट कर्फ्यू सहित अन्य प्रतिबंध हटा दिए गए, कर्फ्यू को हटाने के निर्देश CM शिवराज ने दिए, बीते 24 घंटों में प्रदेश में कुल 668 नए मामले सामने आए, हालांकि राहत की बात है कि 1 हजार 124 लोग स्वस्थ होकर अपने घर वापस लौटे, वहीं वर्तमान में प्रदेश में कुल एक्टिव केसों की संख्या 5 हजार 170 है।

एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आज 24 फरवरी 2022 को करोड़ों की जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश में बीते 24 घंटे में 668 केस सामने आए हैं, जबकि 1 हजार 124 लोग ठीक भी हुए, वर्तमान में संक्रमण दर 2.89% जबकि रिकवरी रेट 97.50% है। वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना के 68,417 टेस्ट हुए, गृह मंत्री मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में 53 पुलिस जवान कोरोना संक्रमित है, जबकि बीते 24 घंटे में एक लाख 8 हजार 382 वैक्सीनेशन लगाई गई, वही कुल वैक्सीनेशन की संख्या 11 करोड़ 33 लाख 88 हजार 311 है।

सीएम शिवराज ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण कि स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में आ गई है। नाइट कर्फ्यू को समाप्त करने का फैसला लिया गया। हालांकि उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह सावधानी और त्योहार में सजगता बरतें। वहीं प्रदेश में कोरोना सेंटर बंद किए जा रहे हैं। कोरोना उपचार की पर्याप्त व्यवस्था अस्पतालों में की जारी है।