NEWS : नागदा समाज के वरिष्ठ कचरुलाल नागदा की देह पंचतत्व में विलीन, पूर्वजों की स्मृति में टीन शेड एवं लकड़ी दान की घोषणा, पढ़े खबर

नागदा समाज के वरिष्ठ कचरुलाल नागदा की देह पंचतत्व में विलीन

NEWS : नागदा समाज के वरिष्ठ कचरुलाल नागदा की देह पंचतत्व में विलीन, पूर्वजों की स्मृति में टीन शेड एवं लकड़ी दान की घोषणा, पढ़े खबर

नीमच। ग्राम कानाखेड़ा निवासी हरिबल्लभ के बड़े भाई एवं बद्रीलाल के काकाजी व गोविंद प्रसाद मोहनलाल के पिताजी नागदा मेनारिया समाज के वरिष्ठ समाजसेवी कचरूलाल नागदा का 85वर्ष की आयु में 18 अगस्त को सुबह 10 बजे निधन हो गया। जिनकी अंतिम यात्रा पैतृक गांव कानाखेड़ा से  निकली। अंतिम यात्रा सैकड़ों समाजजन और लोगों के साथ दोपहर 1 बजे मुक्तिधाम पहुंची। जहां उनके परिवारजनों ने मुखाग्नि दी।

श्रद्धांजलि सभा में पूर्व सरपंच बाबूलाल नागदा एवं पूर्व जिला अध्यक्ष प्रतापगढ़ धनराज शर्मा तथा समाजसेवी शिक्षक दशरथ नागदा ने बताया कि, पटेल साहब की स्मृति में मुक्तिधाम अंतर्गत एक टीन सेट निर्माण की घोषणा की। जिसमें अंतिम संस्कार के लिए जो लकड़ी की जरूरत होती है, उसको रखा जाएगा। 

आज कई गांव के लोगों ने पटेल कचरूलाल के परिवार को इस नेक कार्य के लिए प्रेरक बताया तथा लकड़ी के लिए 5 क्वींटल बाबूलाल  नागदा पूर्व सरपंच, 5 क्वींटल चमन नागदा, एक ट्राली मंदिर समिति अध्यक्ष पूर्व जनपद सदस्य रमेश नागदा बारी वाले, 5 क्वींटल राम प्रसाद नागदा बारी वाले, 5 क्विंटल पूर्व मंदिर अध्यक्ष अशोक नागदा, समाजसेवी शिक्षक दशरथ नागदा के के पिताजी हरिकिशन नागदा द्वारा 11 क्विंटल लकड़ी, लालाजी पुरोहित 5 क्विंटल लकड़ी आदि ने मुक्ति धाम में अंतिम संस्कार के लिए सहयोग की घोषणा की। अंत में सभी ने 2 मिनट मौन रखकर पटेल साहब को श्रद्धांजलि अर्पित की।