NEWS: पंचायत चुनाव, सांडिया गांव की मधुबाला पुरोहित ने भरी हुंकार, सरपंच पद की दावेदारी को तैयार, सोमवार को करेंगे नामांकन दाखिल, पढ़े खबर
पंचायत चुनाव, सांडिया गांव की मधुबाला पुरोहित ने भरी हुंकार, सरपंच पद की दावेदारी को तैयार, सोमवार को करेंगे नामांकन दाखिल, पढ़े खबर
नीमच। त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव की तारिखों का ऐलान हो गया है। जिसके बाद नीमच जिले में भी दावेदारियों का दौर शुरू हो गया। यहां पंच, सरपंच, जनपद और जिला पंचायत पदों की दौड़ में रोजाना नामांकन दाखिल करने की प्रकिया चल रही है। इसी क्रम में नीमच जिले के ग्राम सांडिया निवासी मंजुबाला पति दिनेश पुरोहित भी हुंकार भरी है। वह सरपंच पद की दावेदारी के लिए नामांकन दाखिल करने की तैयारी में है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सांडिया निवासी मंजुबाला पति दिनेश पुरोहित सोमवार सुबह 11.30 बजे सरपंच पद की दावेदारी के लिए अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इससे पहले वह सुबह 10.30 बजे ग्राम सांडिया में ही स्थित बालाजी मंदिर का आशीर्वाद लेंगे। जिसके बाद मनासा कोई परिसर पहुंच अपना नामांकन दाखिल करेंगे।
गौरतलब है कि पूर्व में भी ग्राम सांडिया के सरपंच पद का कार्यभार मंजुबाला पति दिनेश पुरोहित ने संभाला। अपने कार्यकाल में उन्होंने ग्रामीणों को विभिन्न मुलभूत सुविधाओं के साथ कई शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाया। ऐसे में एक बार फिर वह सरपंच पद की दावेदारी करने को तैयार है, तो ग्रामीणों का भी उन्हें भरपूर सहयोग मिल रहा है।