BIG NEWS: अक्षय कुमार की फिल्म रिलीज, मनासा में पोस्टर से छेड़छाड़, मचा बवाल, दो समाज आमने-सामने, रतन थियेटर में मूवी भी रोकी, फिर इनका हस्तक्षेप, और मामला....! पढ़े राजू नागदा "दास्सा" की ये खबर

अक्षय कुमार की फिल्म रिलीज, मनासा में पोस्टर से छेड़छाड़, मचा बवाल, दो समाज आमने-सामने, रतन थियेटर में मूवी भी रोकी, फिर इनका हस्तक्षेप, और मामला....! पढ़े राजू नागदा "दास्सा" की ये खबर

BIG NEWS: अक्षय कुमार की फिल्म रिलीज, मनासा में पोस्टर से छेड़छाड़, मचा बवाल, दो समाज आमने-सामने, रतन थियेटर में मूवी भी रोकी, फिर इनका हस्तक्षेप, और मामला....! पढ़े राजू नागदा "दास्सा" की ये खबर

नीमच। एक और फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज सिनेमा घरों में पहुंचने से पहले ही विवाद में आ गई थी। जिसे लेकर राजपूत व गुर्जर समाज दोनों आमने-सामने हो गये थे। जिसके बाद गुर्जर समाज दिल्ली हाई कोर्ट गया और बाद में इसका टाईटल चेंज किया गया।

बताया जा रहा है कि इस फिल्म में सम्राट पृथ्वीराज चौहान को बताया गया। जबकि गुर्जरों का दावा है कि पृथ्वीराज एक गुर्जर राजा थे। वहीं राजपूत समाज का कहना है कि सम्राट पृथ्वीराज चौहान एक राजपूत शासक थे। जिसे लेकर दोनों समाज के लोगों ने अपने-अपने प्रमाण भी सिद्ध किये। इतना ही नहीं फिल्म के रिलीज होने के पश्चात उ.प्र. व म.प्र. में इसे टैक्स फ्री भी किया गया। लेकिन फिल्म को लेकर अब भी बहस जारी है।

जानकारी के मुताबिक आज रविवार को दोपहर 12 बजे मनासा के रतन सिनेमा में इस का प्रदर्शन किया गया। जिसे देखने करणी सेना के कुछ लोग वहां पहुंचे थे। तभी एकाएक वहां पहुंचे कुछ युवकों नेे थियेटर के बाहर लगे पोस्टर के आगे गुर्जर सम्राट पृथ्वीराज का पेम्पलेट चिपका दिया। जिस पर करणी सेना के युवकों द्वारा इस पर एतराज जताया गया।

बाद में जब इस बात की जानकारी थियेटर मालिक को लगी तो विवाद से बचने के लिए उनके द्वारा इस फिल्म का प्रर्दशन बंद कर दिया गया। बाद में यह मामला पुलिस की जानकरी में भी आया और इस मामले में करणीसेना मूल के जिलाध्यक्ष विजेन्द्रसिंह (विक्की बना) बांगरेड़ ने हस्तक्षेप करते हुए मनासा थाना प्रभारी एवं सिनेमा के मालिक से चर्चा कर फिल्म को फिर से चालू करवाया। हालांकि मौके से पेम्पलेट चिपकाये पोस्टर को जरूर हटा दिया गया।

विडियों बना कर किया सोशल मीडिया पर वायरल-

जानकारी के अनुसार थियेटर के बाहर लगे सम्राट पृथ्वीराज के आगे गुर्जर सम्राट का पेम्पलेट चिपकाने वाले युवकों ने इसका विडियों बनाया। जिसे बाद में सोशल मीडिया पर वायरल किया। हांलाकि करणीसेना मूल के अध्यक्ष विक्की बना द्वारा इस मामले का शांतिपूर्ण तरीके से पटाक्षेप कर दिया गया।