NEWS: मनासा एसडीएम पवन बारिया ने निर्वाचन तैयारियों का जायजा लिया, कंट्रोल रूम एवं स्ट्रांग रूम का किया अवलोकन, दिए ये निर्देश 

मनासा एसडीएम पवन बारिया ने निर्वाचन तैयारियों का जायजा लिया, कंट्रोल रूम एवं स्ट्रांग रूम का किया अवलोकन, दिए ये निर्देश 

NEWS: मनासा एसडीएम पवन बारिया ने निर्वाचन तैयारियों का जायजा लिया, कंट्रोल रूम एवं स्ट्रांग रूम का किया अवलोकन, दिए ये निर्देश 

नीमच। त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरी निकाय निर्वाचन की तैयारियों के संबंध में आज कलेक्टर मयंक अग्रवाल के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी मनासा पवन बारिया द्वारा रामचंद्र विश्वनाथ महाविद्यालय मनासा में मतदान दल के प्रशिक्षण का निरीक्षण किया। सभी से चर्चा करते हुए यह निर्देश दिए गए प्रशिक्षण को बड़ी गंभीरता से लें, किसी प्रकार का कोई दुविधा हो तो मास्टर ट्रेनर्स से अवश्य निराकृत करें। निर्वाचन हेतु शिकायतों के निराकरण के लिए कंट्रोल रूम विस्थापित किया गया है, जिसका नंबर 07421-242058 है। कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर शिकायतों के रजिस्टर का भी अवलोकन किया गया।

नगरी निकाय निर्वाचन हेतु स्ट्रांग रूम मनासा नगर परिषद हेतु रामचंद्र विश्वनाथ कॉलेज, कुकड़ेश्वर नगर परिषद हेतु बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं रामपुरा नगर परिषद हेतु शासकीय महाविद्यालय रामपुरा का भी निरीक्षण किया गया। एसडीओ पीडब्ल्यूडी को स्ट्रांग रूम तैयार करने के लिए निर्देशित किया गया। 

तहसीलदार मनासा, कुकड़ेश्वर एवं रामपुरा जो नगरी निकाय के नाम निर्देशन पत्र हेतु रिटर्निंग अधिकारी भी हैं, तैयारियों हेतु आवश्यक निर्देश भी प्रदान किए गए। साथ में थाना प्रभारी कुकड़ेश्वर, थाना प्रभारी रामपुरा, एसडीओ पीडब्ल्यूडी, नगर परिषद अधिकारी रामपुरा एवं समस्त तहसीलदार उपस्थित थे।