अंतिम यात्रा: नहीं रहें सुरेशचन्द्र पोखरना, परिवार में शोक की लहर, शवयात्रा आज दोपहर में रामपुरा से
परिवार में शोक की लहर
रामपुरा। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं भूतपूर्व विधायक स्व. रामलाल पोखरना के जेष्ठ पुत्र, स्वर्गीय निर्मल कुमार पोखरना के बड़े भ्राता, कीर्ति कुमार, रविन्द्र कुमार के पूज्य पिताजी, आशीष (निक्कू) के बड़े पापा, विपुल, आदित्य, अंश के *दादाजी सुरेशचन्द्र पोखरना का देवलोकगमन दिनांक- 03 नवंबर 2025 सोमवार को हो गया है।
जिनकी अंतिम यात्रा आज 03 नवंबर, सोमवार को दोपहर 03 बजे निज निवास बड़ा बाजार, रामपुरा से निकलेगी।
शोकाकुल- शांतिलाल, सुभाषचंद्र, कांतिलाल, विजय कुमार, अभय कुमार, वीरेंद्र कुमार, रविन्द्र कुमार पोखरना एवं परिवार।
नोट- उक्त जानकारी रिपोर्टर रुपेश सारू ने दी है।