ANTIM YATRA: सत्यनारायण जी जिंदल का निधन, परिवार में शोक की लहर, अंतिम यात्रा सोमवार सुबह

सत्यनारायण जी जिंदल का निधन

ANTIM YATRA: सत्यनारायण जी जिंदल का निधन, परिवार में शोक की लहर, अंतिम यात्रा सोमवार सुबह

नीमच। अत्यन्त दुःख के साथ सूचित करने में आता है कि, मेरे एवं स्व. राजेशजी के पूज्य पिताजी, स्व. गोपाल, यशवंत, महेश, विष्णु के चाचाजी, अंशुमन, संस्कार, दिव्य, चिरांश के दादाजी, आरव के परदादाजी एवं जयेश के परनानाजी श्री सत्यनारायण जी जिंदल का स्वर्गवास दिनांक- 14.01.2024, रविवार को हो गया है। 

जिनकी शवयात्रा दिनांक- 15.01.2024, सोमवार को सुबह 10 बजे निज निवास- बालाजी इन्क्लेव से शव वाहन द्वारा बघाना मुक्तिधाम पर ले जाई जायेगी।

प्रतिष्ठान- पीरुलाल सत्यनारायण जिंदल, रिलायंस कोरियर, जिंदल ब्रदर्स, नीमच। 

शोकाकुल- ओमप्रकाश जिंदल एवं समस्त जिंदल परिवार, नीमच (म.प्र)

नोट- उक्त जानकारी रिपोर्टर मुकेश पार्टनर द्वारा दी गई है।