NEWS : मनासा में पुलियां का निर्माण, नाले में छोड़ दिया मिट्टी का ढेर, जब जल भराव की हुई आशंका, तो अलर्ट हुई नगर परिषद, लिया ये बड़ा एक्शन, पढ़े मनीष जोलान्या की खबर

मनासा में पुलियां का निर्माण

NEWS : मनासा में पुलियां का निर्माण, नाले में छोड़ दिया मिट्टी का ढेर, जब जल भराव की हुई आशंका, तो अलर्ट हुई नगर परिषद, लिया ये बड़ा एक्शन, पढ़े मनीष जोलान्या की खबर

मनासा। नगर के वार्ड क्रमांक- 3 के पालना तलाई रोड पर पुलिया निर्माण के दौरान ठेकेदार द्वारा खुदाई कर मिट्टी को नाले में ही छोड़ दिया। जिसके चलते नगर में बारिश के दिनो में जल भराव की स्थिति को देखते हुए बुधवार दोपहर नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि व परिषद अधिकारियो ने मौके पर खड़े रहकर जेसीबी व पोकलैंड मशीन की सहायता से नाले की मिट्टी निकलवाई। 

मनासा नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय तिवारी द्वारा कम्पनी के मालिक व अधिकारी से सम्पर्क कर समस्या से अवगत कराया, तोतला कंस्ट्रक्शन कम्पनी द्वारा रोड व पुलिया का निर्माण किया। उस समय नाले मै मिट्टी के ढेर छोड़ दिए थे, जो बरसात के पानी को रोक रहे थे। जिससे नगर में पानी भरावा की स्थिति उत्पन्न कर रहे थे। पहली बारिश में ही पानी को रुकता देख तुरंत बिना समय गवाएं सम्बंधितो से संपर्क कर मशीन की मांग करी व नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि, स्वच्छता सभापति राजू माली, स्वच्छता निरीक्षक लोकेन्द्र साधु उपस्थित थे।