NEWS : कुचड़ोद एवं बामनबर्डी में जिला कलेक्‍टर ने सुनी राजस्‍व संबंधी समस्‍याएं, अविवादित एवं फौती नामांतरण एक माह में करने के निर्देश, पढ़े खबर

कुचड़ोद एवं बामनबर्डी में जिला कलेक्‍टर ने सुनी राजस्‍व संबंधी समस्‍याएं

NEWS : कुचड़ोद एवं बामनबर्डी में जिला कलेक्‍टर ने सुनी राजस्‍व संबंधी समस्‍याएं, अविवादित एवं फौती नामांतरण एक माह में करने के निर्देश, पढ़े खबर

नीमच। फौती एवं अविवादित नामांतरण प्रकरणों का सभी राजस्‍व अधिकारी एक माह में अनिवार्य रूप से निराकरण सुनिश्चित करें। जमीन एवं रास्‍ता संबंधी विवादों का मौका निरीक्षण कर तत्‍काल निराकरण करवाएं। राजस्‍व विभाग की भू-अधिकार, ऋण पुस्तिका प्राप्‍त करने, खसरा बी-वन की नकल प्राप्‍त करने, खसरा संबंधी सेवाएं ऑनलाईन उपलब्‍ध है। राजस्‍व न्‍यायालयों में प्रकरण ऑनलाईन दर्ज करवाएं जा सकते है। ग्रामीणजन इन सेवाओं को ऑनलाईन प्राप्‍त करें। 

यह बात कलेक्‍टर दिनेश जैन ने गुरूवार को नीमच उपखण्‍ड के ग्राम बामनबर्डी एवं कुचडौद में आयोजित राजस्‍व सेवा शिविर में उपस्थित ग्रामीणों और किसानों से संवाद करते हुए कही। इस मौके पर एसडीएम डॉ. ममता खेडे, तहसीलदार पी.एस. पटेल एवं नवीन गर्ग व अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्‍टर दिनेश जैन ने बामनबर्डी एवं कुचडौद के राजस्‍व सेवा शिविर में ग्रामीणों से फौती नामांतरण अविवादित नामांतरण लंबित होने की जानकारी ली और ग्राम पंचायत से मृतक पंजी और पटवारी से खसरा पंजी लेकर, अवलोकन किया और फौती नामांतरण अविवादित नामांतरण होने का मिलान किया। बामनबर्डी में पंचायत सचिव मदनलाल व्‍दारा मृतकों की पंजी संधारित नहीं करने, लाडली बहना योजना में कुछ महिलाओं का पंजीयन नहीं करवाने और कार्य के प्रति उदासीनता बरतने पर पंचायत सचिव को निलम्बित करने के निर्देश दिए। साथ ही पटवारी शकील कुरैशी व्‍दारा भी अविवादित, फौती नामांतरण एक माह में निराकृत नहीं करने पर पटवारी की एक वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश भी एसडीएम को दिए। ग्रामीणों व्‍दारा  पेयजल आपूर्ति पर्याप्‍त नहीं होने की शिकायत पर कलेक्‍टर ने जनपद सीईओ और तहसीलदार को बामनबर्डी के ग्रामीणों की पेयजल समस्‍या का त्‍वरित समाधान करने के निर्देश भी दिए।

कलेक्‍टर ने ग्रामीणों, किसानों से चर्चा कर, प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि का लाभ मिलने की जानकारी भी ली। उन्‍होने एक छात्र निशुक पिता बलराम की समग्र आई बनाने के निर्देश भी पंचायत सचिव को दिए। ग्राम कुचडौद के राजस्‍व सेवा शिविर में कलेक्‍टर ने मृत्‍यु पंजी से मृतकों के नाम का वाचन करवा कर, फौती एवं अविवादित नामांतरण होने की जानकारी ली और ग्रामीणों से लंबित नामांतरण के बारे में पूछा। ग्रामीणों की कुचडौद के मजरा धोकलखेडा और नयागाव मजरा को राजस्‍व ग्राम घोषित करने की मांग पर कलेक्‍टर ने एसडीएम को कार्यवाही करने के निर्देश दिए। ग्रामीण ने कुचडौद से अरनिया चुण्‍डावत तक की प्रधानमंत्री ग्राम सडक की मरम्‍मत करवाने का भी आगृह कलेक्‍टर से किया।

पंचायत एवं मंदिर प्रांगण में पौधा रोपण-

कलेक्‍टर दिनेश जैन ने ग्राम पंचायत कुचडौद के परिसर एवं गांव के हनुमान मंदिर परिसर में पौधा रौपण भी किया और पंचायत सरपंच एवं सचिवों को गांव में 200 पौधे रोपने की तैयारी पूरी कर पौधा रोपण करवाने तथा पौधो की सुरक्षा की व्‍यवस्‍था करने के निर्देश भी दिए। इस मौके पर सरपंच विक्रम सिह, बामनबर्डी, सरपंच शांतिबाई, कुचडोद नवलगिर गोस्‍वामी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।