NEWS: NFA ने जीती गणतंत्र दिवस फुटबाल स्पर्धा, विधायक परिहार बोले- खेल में सिर्फ खिलाड़ी धर्म होता है, तो नपाध्यक्ष चौपड़ा ने कहां- आगामी समय में होगी अ.भा. फुटबाल स्पर्धा, पढ़े खबर

NFA ने जीती गणतंत्र दिवस फुटबाल स्पर्धा, विधायक परिहार बोले- खेल में सिर्फ खिलाड़ी धर्म होता है, तो नपाध्यक्ष चौपड़ा ने कहां- आगामी समय में होगी अ.भा. फुटबाल स्पर्धा, पढ़े खबर

NEWS: NFA ने जीती गणतंत्र दिवस फुटबाल स्पर्धा, विधायक परिहार बोले- खेल में सिर्फ खिलाड़ी धर्म होता है, तो नपाध्यक्ष चौपड़ा ने कहां- आगामी समय में होगी अ.भा. फुटबाल स्पर्धा, पढ़े खबर

नीमच। नगर पालिका द्वारा जिला फुटबाल संघ के सहयोग से स्थानीय राजेन्द्र प्रसाद स्टेडियम में आयोजित गणतंत्र दिवस फुटबाल स्पर्धा का फायनल मैच व पुरूस्कार वितरण समारोह गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को सम्पन्न हुआ। रोमांचक फायनल मुकाबले में एनएफए ने नीमच केन्ट क्लब को 1.0 से पराजीत कर स्पर्धा अपने नाम की। इस अवसर पर अतिथि के रूप में क्षेत्रिय विधायक दिलीप सिंह परिहार, नपाध्यक्ष स्वाति गोरव चौपड़ा, पूर्व नपाध्यक्ष रघुराजसिंह चौरड़िया, समाजसेवी संतोष चौपड़ा तथा पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष हेमंत हरित उपस्थित थे।

इस अवसर पर खिलाड़ियों व खेल प्रेमी जनता को संबोधित करते हुए विधायक परिहार ने कहा कि, खेल में हिन्दु-मुसलमान या छोटा-बड़ा कोई नहीं होता है, खेल में सिर्फ खिलाड़ी धर्म होता है। खिलाड़ी को सिर्फ खिलाड़ी धर्म का पालन कर विजय का लक्ष्य रखना चाहिये। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में खेलों को निरंतर बढ़ावा मिल रहा है। वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व खेल मंत्री यशोधराराजे सिंधिया ने साढ़े तीन करोड़ नए खेल मैदान हेतु स्वीकृत किये हैं। नीमच को ओर भी जो खेल सुविधाएं चाहिये वह प्रदान कराई जावेगी। 

इस अवसर पर नपाध्यक्ष श्रीमती चौपड़ा ने कहा कि, नीमच का फुटबाल देशभर में प्रसिद्ध रहा है, पुनः नीमच का फुटबाल ऊंचाइयां पर पहुंचे। इसके लिये सभी सुविधा उपलब्ध कराई जावेगी एवं आगामी समय में अखिल भारतीय फुटबाल स्पर्धा के आयोजन के साथ ही स्टेडियम के मैदान को ग्रास फिल्ड बनाया जावेगा। इस अवसर पर पूर्व नपाध्यक्ष रघुराज सिंह चौरड़िया, समाजसेवी संतोष चौपड़ा व पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष हेमन्त हरित ने भी खिलाड़ियों को संबोधित किया। 

अतिथिगणों का स्वागत मुख्य नगर पालिका अधिकारी गरिमा पाटीदार, नपा पार्षदगण, डीएफए सचिव प्रमोद शर्मा व अन्य डीएफए पदाधिकारियों ने किया। मध्यान्तर में अतिथिगणों ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय के साथ ही शांति के प्रतिक कबुतर उडाकर सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं प्रदान की। इस अवसर पर संतोष ट्राफी में चयन होने पर आकाश घेंघट को पार्षद शशि कल्याणी द्वारा ट्राफी भेंट की गई। स्पर्धा का समापन दोनों टीमों के खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण के साथ हुआ। फायनल मुकाबले में अब्दुल हमीद, मोहम्मद इकबाल, मोहम्मद नासीर व राजेश निर्वाण ने निर्णय के रूप में सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम में नगर पालिका पार्षद आलोक सोनी, रूपेन्द्र लोक्स, दुर्गाशंकर भील, रामचन्द्र धनगर, योगेश कविश्वर, शशि कल्याणी, पार्षद प्रतिनिधि साबिर मसूदी, इकबाल कुरैशी, राकेश सोनकर, हुसैन कारपेन्टर, सराफत हुसैन सहित अनेक पार्षदगण और गणमान्य नागरिक व फुटबाल प्रेमी दर्शक उपस्थित रहें।