NEWS: NSSG ग्रुप ने लगाये फलदार पौधे, नपाध्यक्ष स्वाति चौपड़ा ने कहां- प्रकृति संतुलन बनाए रखने के लिये पौधारोपण जरूरी, पढ़े खबर

NSSG ग्रुप ने लगाये फलदार पौधे, नपाध्यक्ष स्वाति चौपड़ा ने कहां- प्रकृति संतुलन बनाए रखने के लिये पौधारोपण जरूरी, पढ़े खबर

NEWS: NSSG ग्रुप ने लगाये फलदार पौधे, नपाध्यक्ष स्वाति चौपड़ा ने कहां- प्रकृति संतुलन बनाए रखने के लिये पौधारोपण जरूरी, पढ़े खबर

नीमच। मनुष्य ने आज प्रकृति के साथ छेड़छाड़ कर अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारी है। मनुष्य ऐसे ही प्रकृति को खत्म करता रहा तो मनुष्य का अस्तित्व जल्द ही खत्म हो जाएगा। इसलिए प्रकृति के साथ छेड़छाड़ न करें। कुछ वक्त अभी भी हमारे पास बचा है। हमें धरती, नदियां, तालाब, पेड़, मिट्टी आदि को संरक्षित व सुरक्षित रखना है।

उक्त बात नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चौपड़ा ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नगर समस्या एवं सुझाव ग्रुप द्वारा आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुवे कही। नपाध्यक्ष स्वाति चौपड़ा ने कहा कि प्रकृति में सबसे अहम् हिस्सा वृक्ष का रहता है इसलिए लोग अधिक से अधिक पौधों का रोपण कर उनकी देखभाल करते हुए उन्हें बड़ा करे। ताकि प्रकृति का संतुलन खराब न हो सके।

एनएसएसजी ग्रुप एडमिन विवेक खण्डेलवाल सोनू ने ग्रीन बेल्ट पर गुलमोहर, आम, जामुन, जामफल आदि फलदार पौधारोपण कर पेड़ लगाने का संदेश देते हुवे प्रत्येक व्यक्ति से कम से कम दो पेड़ लगाने की अपील की। खण्डेलवाल ने कहा कि कोरोनकाल में ऑक्सीजन की कमी के चलते लोंगो को जिन्दगी व मौत से झूझते देखा है। पेड़ हमारे जीवन दाता है। हमें पेड़ों से प्राणवायु प्राप्त होती है, इसलिए हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए एवं उनका संरक्षण करना चाहिए।

कार्यक्रम में वरिष्ठ सदस्य जम्बुकुमार जैन ने कहा कि पर्यावरण के लिए ग्रुप सदस्य जो पुरुषार्थ, मेहनत व परिश्रम कर रहे है वो वन्दनीय है। हम लोग इसी प्रकार अपनी भूमिका का निर्वहन करते रहे ओर सफलता के साथ पालन भी करते रहे।

ग्रुप मेम्बर कवियत्री पंकज धींग ने सभी को हरीभरी शुभकामनाएं देते हुवे स्वरचित रचना एक वृक्ष सौ पुत्र समान की शानदार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन ग्रुप एडमिन विवेक खण्डेलवाल ने किया ओर अंत मे आभार करते हुवे गर्ल्स कॉलेज प्रिंसिपल व ग्रुप के सक्रिय सदस्य प्रो एनके डबकरा ने कहा कि जब तक लोंगो में जागरूकता नहीं आएगी पर्यावरण को बचाना बहुत मुश्किल काम हो जावेगा। जिस ढंग से आज कांक्रीट के जंगल खड़े हो रहे है। मानव जीवन को बचाना है तो हमे प्रकृति की ओर जाना होगा।

वृक्षारोपण के दौरान ग्रुप के सदस्य दिनेश मनावत, डॉ पंकज सोलंकी, गोपाल पाटीदार, नीमच जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष श्याम गुर्जर,राकेश खण्डेलवाल, महिला सदस्य अर्चना तिवारी, आशा सांभर, शोभा शर्मा, रानी राणा, मीना मनावत, मीनू लालवानी, किरण तिवारी, वन्दना योगी आदि मौजूद थे।