NEWS : बिजली के तार पकड़कर युवक की आत्महत्या, नारायणगढ़ पुलिस जुटी जांच में, पढ़े नरेंद्र राठौर की खबर

बिजली के तार पकड़कर युवक की आत्महत्या

NEWS : बिजली के तार पकड़कर युवक की आत्महत्या, नारायणगढ़ पुलिस जुटी जांच में, पढ़े नरेंद्र राठौर की खबर

पिपलियामंडी। नारायणगढ के पिपलिया विशन्या रोड पर उस वक्त सनसनी फैल गई। जब नारायणगढ के 36 वर्षीय युवक पवन पिता भागवतीलाल कुमावत ने विधुत के तार पकड़कर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार घटना शनिवार रात्रि की बताई जा रही है। सूचना पर रविवार सुबह नारायणगढ थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुचीं, और मर्ग कायम कर जांच में लिया।