NEWS : भारत विकास परिषद का समारोह संपन्न, पदाधिकारियों और सदस्यों को अपने दायित्व की दिलाई शपथ, तो इन्हें प्रमाण पत्र भी किए वितरित, पढ़े खबर

भारत विकास परिषद का समारोह संपन्न

NEWS : भारत विकास परिषद का समारोह संपन्न, पदाधिकारियों और सदस्यों को अपने दायित्व की दिलाई शपथ, तो इन्हें प्रमाण पत्र भी किए वितरित, पढ़े खबर

नीमच। भारत विकास परिषद की नवीन शाखा सुभाष शाखा का दायित्व ग्रहण एवं शपथ ग्रहण समारोह स्थानीय माहेश्वरी भवन में रविवार को संतो और अतिथियों की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ उपस्थित राष्टीय संत डॉ. मिथिलेश नागर, पंडित मनोज कश्यप एवं अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया। 

तत्पश्चात सर्वप्रथम प्रांतीय अध्यक्ष घनश्याम पोरवाल ने शाखा के अध्यक्ष ललित राठी, सचिव मनीष गर्ग एवं कोषाध्यक्ष राकेश खंडेलवाल महिला प्रकोष्ठ प्रमुख मीनाक्षी मालू सहित सभी नियुक्त पदाधिकारी एवं सदस्यों को अपने दायित्व की शपथ दिलाई, साथ ही पूज्य गुरुदेव एवं अतिथियों ने सभी नियुक्त पदाधिकारी एवं सदस्यों को प्रमाण पत्र प्रदान किए। 

अध्यक्ष ललित राठी द्वारा अपने कार्यकाल में किए जाने वाले कार्यो की रूपरेखा प्रस्तुत की। सभी सदस्यों के सहयोग से सेवा कार्य करते हुए परिषद को नई ऊंचाइयां पर पहुंचने का संकल्प लिया एवं एक स्थाई प्रकल्प नीमच की एक गौशाला को गोद लेकर गौशाला का विकास एवं बीमार अपाहिज गाय के लिए स्थाई फंड की व्यवस्था कर गौशाला को समर्पित की जाएगी। कार्यक्रम में उपस्थित पूज्य गुरुदेव सभी को आशीर्वचन दिए पधारे हुए अतिथि सुनील सिंहल, रीजनल अधिकारी प्रदीप चोपड़ा, प्रांतीय महासचिव विनोद काला एवं विधायक दिलीप सिंह परिहार द्वारा अपने सारगर्भित उद्बोधन में परिषद की सुभाष शाखा के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए अपना आशीर्वाद और मार्गदर्शन दिया। 

इसके पश्चात सचिव मनीष गर्ग द्वारा सभी आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन उमेश शर्मा एवं अशोक सोनी द्वारा किया गया अंत में परिषद परिवार की ओर से पधारे अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेट कर राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। भजन संध्या के साथ भोजन प्रसाद का सभी ने आनंद लिया