ELECTION BREAKING: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव, दूसरे चरण के चुनावों में बड़ा अपडेट, इन गांवों से सरपंच पद के इन प्रत्याशियों ने मारी बाजी, किन-किन के सिर कहां से बंधा जीत का ताज, समर्थकों में हर्ष का माहौल, पढ़े ये खबर
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव, दूसरे चरण के चुनावों में बड़ा अपडेट, इन गांवों से सरपंच पद के इन प्रत्याशियों ने मारी बाजी, किन-किन के सिर कहां से बंधा जीत का ताज, समर्थकों में हर्ष का माहौल, पढ़े ये खबर
नीमच। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आज जावद विकासखंड के दूसरे चरण के चुनाव संपन्न हुए। जिसके अंतर्गत इन गांवों में सरपंच पद का ताज इन प्रत्याशियों के सिर बंधा है।
बताया जा रहा है कि ग्राम पंचायत बराड़ा से यशवंत सिंह, ग्राम पंचायत आमली भाट से श्रीमती शंकर कुंवर-भंवरसिंह राजपूत, ग्राम पंचायत बसेड़ी भाटी से समरथ रावत, ग्राम पंचायत मड़ावदा से लालाराम रावत, ग्राम पंचायत लासूर से प्रकाश चंद लोहार, ग्राम पंचायत धामनियां से किशन मेघवाल, ग्राम पंचायत अरनिया से गब्बलाल पंडा मेघवाल, ग्राम पंचायत समेल से लीलाबाई बहादुर मोगिया, ग्राम पंचायत उपरेड़ा से रामकिशन भंवर लाल भील, ग्राम पंचायत मेलानखेड़ा से गुड्डी बाई-लाल सिंह, ग्राम पंचायत रूपपुरा से श्रीमती दुर्गा कुंवर, ग्राम पंचायत मोरवन से चंदाबाई भील, ग्राम पंचायत बवाल से रमेश खोईवाल, ग्राम पंचायत मोड़ी से मुनीबाई गोपाल पंवार के साथ ही ग्राम पंचायत पालराखेडा से रूपनारायण भाटी की सरपंच पद पर जीत हुई।