BIG NEWS : जेतपुरा फंटे पर सड़क हादसा, कार के उड़े परखच्चे, टक्कर मारते ही कंटेनर भी पलटा, मच गया हाहाकार, अंदर बैठे लोगों की ऐसे बच गई जान, पढ़े खबर

जेतपुरा फंटे पर सड़क हादसा

BIG NEWS : जेतपुरा फंटे पर सड़क हादसा, कार के उड़े परखच्चे, टक्कर मारते ही कंटेनर भी पलटा, मच गया हाहाकार, अंदर बैठे लोगों की ऐसे बच गई जान, पढ़े खबर

नीमच। गुरूवार की देर रात नीमच सिटी थाना के जेतपुरा फंटे एक एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। यहां एक कंटेनर ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। घटना में कुल पांच लोग घायल हो गए, जिनका उपचार जिला अस्पताल में जारी है। 

बताया जा रहा है कि, निम्बाहेड़ा से मंदसौर की और जा रहे कंटेनर ने मारूति की स्विफ्ट कार को जोरदार टक्कर मार दी, और कंटेनर भी पलट गया। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया, और सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सिटी पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। 

इस सड़क हादसे में कार सवार निहारिका पिता सत्यनारायण, सत्यनारायण पिता भागीरथ और राजकुमार पिता फकीरचंद तीनों निवासी ग्राम लखेरा थाना मनासा घायल हुए, तो वहीं कंटेनर पलटने में सवार विक्रम पिता भागसिंह और राजेन्द्र कुमार पिता राजपुत को भी चोटे आई, फिलहाल सभी का उपचार जिला अस्पताल में जारी है। इतना भीषण हादसा होने के बाद भी कार और कंटेनर में सवार लोगों को महज चोटे आई है, गनीमत रही कि, मामूली चोटों के बीच ही यह हादसा टल गया। पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है।