SHOK SANDESH : कैलाशदेवी बोडाना (निम्बाहेड़ा वाले) का आकस्मिक निधन, परिवार में शोक की लहर, चलित उठावना शनिवार को
कैलाशदेवी बोडाना (निम्बाहेड़ा वाले) का आकस्मिक निधन, परिवार में शोक की लहर, चलित उठावना शनिवार को
![SHOK SANDESH : कैलाशदेवी बोडाना (निम्बाहेड़ा वाले) का आकस्मिक निधन, परिवार में शोक की लहर, चलित उठावना शनिवार को](https://hindikhabarwaala.com/uploads/images/2025/02/image_750x_67a5fb20a8a2d.jpg)
नीमच। स्व. कल्याण सिंह डांगी (कदवासा वाले) की पुत्री, स्व. केशर सिंह डांगी की बहन, मनोज, प्रदीप, हरीश, संजय डांगी के भुवासा श्रीमती कैलाश देवी बोडाना निम्बाहेड़ा वाले का आकस्मिक निधन दिनांक- 06 फरवरी 2025 को हो गया है।
जिनका चलित उठावना दिनांक- 08 फरवरी 2025 (शनिवार) को प्रातः 11:00 से 11:45 बजे तक श्री जैन दिवाकर भवन, गांधी वाटिका के पास, नीमच पर रखा गया है।
शोकाकुल- महेंद्र कुमार, अभय कुमार, दिनेश कुमार, कोमल कुमार, कुशाल कुमार, मोहित डांगी एवं परिवार, नीमच कदवासा
प्रतिष्ठान- हरीश ट्रेडिंग कंपनी, डांगी ट्रेडर्स, प्रथम स्पाईस, श्री बालाजी फाइनेंस नीमच, सुनील किराना एवं अभय किराना कदवासा
नोट- उक्त जानकारी रिपोर्टर मुकेश पार्टनर ने दी।