NEWS: ग्राम दड़ौली में निकला पथ संचलन, स्वयं सेवकों ने मिलाएं कदम ताल, अनुशासन और जिम्मेदारी का दिया परिचय, पढ़े खबर

ग्राम दड़ौली में निकला पथ संचलन

NEWS: ग्राम दड़ौली में निकला पथ संचलन, स्वयं सेवकों ने मिलाएं कदम ताल, अनुशासन और जिम्मेदारी का दिया परिचय, पढ़े खबर

रिपोर्ट- संजय नागौरी 

दड़ौली। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा रविवार को गांव में पथ संचलन निकाला गया। संचलन के प्रारंभ में स्वयं सेवकों को सेवकों की जिम्मेदारी से दक्ष किया। उन्हे समाज और भारत माता के प्रति अपना धर्म निभाने की सीख दी। शाला परिसर से शुरू हुआ पथ संचलन ग्राम के मुख्य मार्ग से निकला, जिसमे 70 से ज्यादा स्वयं सेवक शामिल हुए। सभी ने पथ संचलन के दौरान अनुशासन और जिम्मेदारी का परिचय दिया।

संचलन का ओमप्रकाश टेलर, बस स्टेंड, प्रहलाद राठोर, सरपंच प्रवीण नागोरी के निवास और बालाजी मंदिर के सामने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। संचलन में सुनील गर्ग नयागांव जावदखण्ड बौद्धिक प्रमुख, राकेश परमार सरवानिया महाराज जवादखण्ड सेवा प्रमुख, जगदीश चंद्र भाणेज दड़ौली मोरवन उपखंड सह कार्यवाहक, जगदीश चन्द्र पाटीदार झिरमीर, कोमल प्रसाद लक्षकार दड़ौली मण्डल कार्यवाह उपस्थित रहें। 

संचलन को जावद खंड बौद्धिक प्रमुख सुनील गर्ग का पाथेय प्राप्त हुआ। पथ संचलन के पूरे समय डिकेंन चौकी प्रभारी शिवराज सिंह खींची अपनी तीन सदस्यों की टीम के साथ मौजूद रहें।