BIG NEWS: ग्रामीणों की बहादुरी को सलाम, खूंखार जानवर को दबौचा, फिर ऐसे लाद लिया कंधे पर, सुचना मिलते ही वन विभाग का अमला भी मौके पर, फिर...! पढ़े मनीष जोलान्या की खबर

ग्रामीणों की बहादुरी को सलाम

BIG NEWS: ग्रामीणों की बहादुरी को सलाम, खूंखार जानवर को दबौचा, फिर ऐसे लाद लिया कंधे पर, सुचना मिलते ही वन विभाग का अमला भी मौके पर, फिर...! पढ़े मनीष जोलान्या की खबर

मनासा। ग्राम हतुनिया में ग्रामीणों ने रविवार शाम खेतों से एक विशालकाय मगरमच्छ को पकड़ा और रस्सियों से उसका मुंह और पैर बांधकर लकड़ी के सहारे उठाकर सड़क किनारे तक लेकर पहुंचे। इसके बाद वन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा और मगरमच्छ को पिंजरे में लिया।

ग्रामीणों ने बताया कि, गांव के समीप स्थित तालाब में चार से पांच मगरमच्छ है, लेकिन पानी सूखने की वजह से मगरमच्छ तालाब से बाहर खेत में घुसने लगे। शाम को जब ग्रामीणों ने मगरमच्छ को खेत में देखा, तो उसे घेर कर रस्सियों से बांध दिया, और फिर वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग ने मगरमच्छ पिंजरे में लिया और सुरक्षित गांधी सागर जलाशय में छोड़ा।