BIG NEWS: गांव में पेड़ पर लटकी दिखी युवक-युवती की लाश, हाथ पर नाम भी गूदे, पास में मिला जला हुआ मोबाइल और कागज, क्या हो गई पहचान...! घटना नीमच से सटे इस जिले की, पढ़े खबर
गांव में पेड़ पर लटकी दिखी युवक-युवती की लाश
चित्तौड़गढ़। जिले में कपासन थाना क्षेत्र के उचनार खुर्द गांव में शनिवार को रौंगटे खड़े कर देने वाली एक घटना सामने आई। यहां युवक-युवती के शव एक ही रस्सी के फंदे से पेड़ पर लटके हुए मिले। मौके पर जला हुआ कागज और मोबाइल भी मिला। प्रथम दृष्टया तो मामला आत्महत्या का माना जा रहा है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर ग्रामीणों ने उचनार खुर्द में श्मशान रोड़ स्थित एक पेड़ पर युवक-युवती के शव फंदे से लटके देखें। ग्रामीणों की सूचना पर उप पुलिस अधीक्षक कपासन बुद्धराज टांक, कपासन थाना प्रभारी गजेन्द्रसिंह पुलिस जाप्ते सहित मौके पर पहुंचे और दोनों शव उतारकर कपासन के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की मोर्चरी में रखवाए। फिलहाल दोनों की पहचान नहीं हो पाई।
युवक और युवती के हाथ पर नाम गुदे हुए दिखे, जो स्पष्ट नजर नहीं आ रहे। पेड़ के पास ही एक मोबाइल और जला हुआ कागज मिला। पुलिस ने मोबाइल अपने कब्जे में ले लिया। युवक-युवती की आयु सत्रह से बीस वर्ष के बीच बताई जा रही है। अब पुलिस ने मार्ग कायम कर शवों की पहचान करने के प्रयास शुरू कर दिए है।