NEWS : एक पेड़ मां के नाम अभियान, ऊंचेड गौशाला में इन्होंने किया पौधा रोपण, अब सहेजने का लिया संकल्प, पढ़े खबर

एक पेड़ मां के नाम अभियान

NEWS : एक पेड़ मां के नाम अभियान, ऊंचेड गौशाला में इन्होंने किया पौधा रोपण, अब सहेजने का लिया संकल्प, पढ़े खबर

मनासा। ग्राम पंचायत ऊंचेड़ में अंकुर उपवन के अन्तर्गत एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधे श्रीकृष्ण केसरियानाथ गौसेवा जीवदया संस्था गौशाला ऊंचेड में पंचायत समिती ऊंचेड, गौशाला समिति, प्रस्फुटन समिति,युवा मंडल नेहरू युवा केंद्र नीमच व ग्रामीण जन द्वारा गौशाला परिसर में 250 फलदार, छायादार पौधे लगाएं वृक्षारोपण किया गया। 

इस मोके पर ग्राम पंचायत ऊंचेड सरपंच लीला बाई राजमल नागदा, उप सरपंच संतोष रोशनलाल सुथार, सचिव बंशीलाल धनगर, डा. मुछावत, गौशाला अध्यक्ष विक्रम सोनगरा, गौशाला सदस्य लोकेश पाटीदार, माधुलाल पाटीदार, अशोक पाटीदार, नंदलाल सुथार, राकेश पाटीदार, भरत पाटीदार, भीमराज पाटीदार, मनहोर सुथार, राहुल पाटीदार, गोपाल पाटीदार, कमलेश सुथार, मोहित सुथार, मुकेश पाटीदार, बलराम पाटीदार, विनोद पाटीदार, जीतमल पाटीदार, अनिल शर्मा, रामनारायण पाटीदार व अन्य ग्रामवासी व गौभक्त उपस्थित रहे।