BIG NEWS: दशहरा मैदान में श्रीराम कथा का भव्य आयोजन, समिति के सदस्य पहुंचे नीमच सिटी, विधायक परिहार से साथ मिलकर वितरित की पत्रिका, रहवासियों को बांटे पीले चावल, पढ़े खबर

BIG NEWS: दशहरा मैदान में श्रीराम कथा का भव्य आयोजन, समिति के सदस्य पहुंचे नीमच सिटी, विधायक परिहार से साथ मिलकर वितरित की पत्रिका, रहवासियों को बांटे पीले चावल, पढ़े खबर

BIG NEWS: दशहरा मैदान में श्रीराम कथा का भव्य आयोजन, समिति के सदस्य पहुंचे नीमच सिटी, विधायक परिहार से साथ मिलकर वितरित की पत्रिका, रहवासियों को बांटे पीले चावल, पढ़े खबर

नीमच। शहर के दशहरा मैदान में आगामी 9 से 15 जनवरी तक श्रीराम कथा का भव्य आयोजन होगा। इस दौरान साध्वी ऋतंभरा (दीदी मां) के मुखारविंद कथा का वाचन किया जाएगा। आयोजन को लेकर वात्सल्य सेवा समिति लगातार तैयारियों में जुटी हुई है। इस दौरान गांव-गांव पहुंच ग्रामीणों को कथा में पहुंचने का निमंत्रण भी दिया जा रहा है। 

इसी क्रम में वात्सल्य सेवा समिति के सभी सदस्य मंगलवार शाम 5.30 बजे शहर के उप नगर नीमच सिटी स्थित पिपलिचौक पर एकत्रित हुए। यहां से श्रीराम कथा के आमंत्रण को लेकर ढोल-ढमाकों के साथ घर-घर पहुंचे और  पत्रिका वितरित की। साथ ही रहवासियों को पीले चावल भी बांटे। इस दौरान सभी ने श्रीराम कथा में आने का न्यौता दिया। समिति के सभी सदस्यों से की अपील पर कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और श्रीराम कथा के इस भव्य आयोजन के प्रचार-प्रसार में अपना सहयोग दिया। 

इस अवसर पर विधायक दिलीप सिंह परिहार, समिति के जिलाध्यक्ष संतोष चौपड़ा, अनिल गोयल, अग्रवाल ग्रुप के दीपक गर्ग सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।