NEWS : खाकी ने दी समझाइश, फिर भी लापरवाही बरती, जब एक्शन में आई यातायात पुलिस और नगर पालिका टीम, तो जप्ती में गया सामान, आप भी करें नियमों का पालन, पढ़े खबर
खाकी ने दी समझाइश, फिर भी लापरवाही बरती
नीमच। यातायात पुलिस एवं नगर पालिका की टीम द्वारा एसपी अंकित जायसवाल, एएसपी नवलसिंह सिसोदिया, सीएसपी अभिषेक रंजन, उप पुलिस अधीक्षक यातायात सुश्री वैशाली सिंह के निर्देशन में गुरूवार को यातायात थाना प्रभारी सुश्री उर्मिला चौहान, सूबेदार सोनु बडगुर्जर द्वारा अमले के साथ शहर के मुख्य मार्ग टैगोर मार्ग , फव्वारा चौक से कमल चौक तक पैदल भ्रमण कर सड़क कर दुकानदारों द्वारा किये गये अतिक्रमण को हटवाया।
थाना प्रभारी यातायात द्वारा बताया गया कि, शहर में दुकानदारों द्वारा अपनी दुकानों को रोड़ तक फैलाकर लगातार अतिक्रमण किया जा रहा है, दुकानदारों द्वारा दुकान की सीमा से बाहर निकल कर रोड़ की पार्किंग की जगह में अपने सामान को रखकर सडक पर आवागमन को अवरुद्ध किया जा रहा है। जिससे रोड़ पर चलने वाले वाहन चालकों एंव आमजन को असुविधा होती है। थाना यातायात की टीम द्वारा लगातार समझाईश के बाद भी दुकानदारों द्वारा सामान नही हटाने पर यातायात व नगर पालिका द्वारा संयुक्त रुप से सख्त कार्यवाही करते हुये दुकानदारों के बाहर रखे हुये सामान को जप्त किया। साथ ही सड़क पर गलत तरीके से पार्क किये वाहनो को हटवाया, रोंग साईट चलने वाले वाहन चालको को समझाईश दी व दुकानदारों को भी अपनी दुकानों को निर्धारित सीमा में रखने की हिदायत दी।
नोट-
जिला पुलिस नीमच आमजन से अपील करती है कि, आम रोड़ / आम मार्ग पर अपनी दुकान का सामान व अपनी दुकान पर आने वाले वाहनो को अपने दुकान के दायरे के अंदर ही रखे व यातायात को सुचारू रूप से चलाने में नीमच पुलिस का सहयोग प्रदान करेंगे।