BREAKING NEWS- बोतलगंज से आया किसान बेचने लहसुन,समझा चोर और कर दी पिटाई, तो हो गया हंगामा,फिर इन्होने किया बिच बचाव,वीडियो हुआ वाइरल,मामला पहुंचा पिपलियामंडी थाने में,पढ़े नरेंद्र राठौर की खबर
बोतलगंज से आया किसान बेचने लहसुन,

पिपलियामंडी। मंडी परिसर में आज उस वक्त हंगामा मच गया जब दो लोगो द्वारा एक व्यक्ति को लात घुसे चांटा मार रहे थे। यह घटना cctv में कैद हो गयी। जब इसकी जाँच पड़ताल हुए तो मामला कुछ और ही निकला।
आज दोपहर 12 बजे के करीब बोतलगंज निवासी किसान नरेंद्र पिता प्रहलाद मेहता लसहुन बेचने मंडी में आया। जंहा उसके साथ मंडी में मौजूद दूसरे किसान ने साथ मारपीट शुरू कर दी जिसका व्यपारियों व हम्मलों द्वारा बीच बचाव किया है। और मंडी प्रशासन को सुचना दी जिस पर पीड़ित किसान को मंडी करले में ले जाया गया। और उक्त घटना का वीडियो देखा गया।
जिसमे साफ साफ देख रहा है, की नरेंद्र पिता पहलाद मेहता निकासी बोतलगंज जो की पहले अपनी लसहुन बेचने के लिए बाइक पर किसी अन्य व्यक्ति के साथ आया था। कोई चोरी करने नहीं आया था। मामले का वीडियो वायरल होने के बाद उक्त घटना जो की पिपलियामंडी थाने पर पहुंचा। जंहा थाना उक्त घटना पर कारवाही में जुटा है।