NEWS: मंदसौर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, अवैध जहरीली शराब जप्त, मौके से दो आरोपी भी गिरफ्तार, अब जांच शुरू, पढ़े खबर

मंदसौर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, अवैध जहरीली शराब जप्त,

NEWS: मंदसौर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, अवैध जहरीली शराब जप्त, मौके से दो आरोपी भी गिरफ्तार, अब जांच शुरू, पढ़े खबर

मंदसौर: पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा अवैध मादक शराब की धरपकड के अभियान के दौरान कार्यवाही हेतु श्रीमान अनुराग सुजानिया पुलिस अधीक्षक जिला मन्दसौर द्वारा निर्देश दिये थे जो श्री गौतम सोलंकी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला मन्दसौर एंव श्री नरेन्द्र सोलंकी अनुविभागीय अधिकारी प्रभारी पुलिस अनुभाग मल्हारगढ़ के मार्गदर्शन एवं श्रीमान थाना प्रभारी थाना पिपलियामडी निरीक्षक नीरज सारवान के कुशल नेतृत्व में उनि रितेश नागर व थाना पिपलियामण्डी पुलिस टीम को मिली सफलता ।

दिनांक 27.07.2024 को थाना पिपलियामण्डी क्षेत्र अन्तर्गत जहरीली अवैध शराब की सूचना मुखबिर द्वारा मिलने पर का सउनि शिवकुमार सिंह राजावत व उनकी टीम द्वारा सूचना की तस्दीक एंव कार्यवाही करते हुए पिपलियामंडी – नीमच ओवरब्रीज के नीचे से आरोपियो राहुल पिता समरथ बावरी उम्र 21 साल निवासी रुपी थाना मल्हारगढ़ तथा तेजमल पिता राधेश्याम बावरी उम्र 21 साल निवासी रुपी थाना मल्हारगढ़ के आधिपत्य वाली एक बिना नंबर की काले रंग की हिरो एच एफ डिलक्स से 02 प्लास्टिक की पीले रंग की केनो मे भरी 60 लीटर अवैध कच्ची हाथ भट्टी की जहरीली शराब को जप्त किया गया,

व आरोपियो राहुल बावरी व तेजमल बावरी को गिरफ्तार कर अपराध पंजीबद्ध कर विवेवचना मे लिया गया। आरोपिया से अवैध शराब के स्त्रोत के संबंध में पुछताछ की जा रही है। नाम गिरफ्तार आरोपी राहुल पिता समरथ बावरी उम्र 21 साल निवासी रुपी थाना मल्हारगढ़ जिला मंदसौर तेजमल पिता राधेश्याम बावरी उम्र 21 साल निवासी रुपी थाना मल्हारगढ़ जिला मंदसौर गिरफ्तार आरोपियो को आपराधिक रिकार्ड आरोपी राहुल बावरी के विरूद्ध थाना जी आर पी नीमच मे अपराध क्र. 25/2024 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट, थाना मल्हारगढ पर अप.क्र. 325/22 धारा 379 भादवि,

अप.क्र. 140/24 धारा 294,323,506,34 भादवि तथा आरोपी तेजमल बावरी के विरूद्ध जावरा सिटी रतलाम मे अप क्र 165/23 धारा 379 भादवि, अप.क्र. 03/24 धारा 379 भादवि, थाना दलौदा अप.क्र. 105/24 धारा 379 भादवि, 3. अप क्र 466/23 धारा 379 भादवि, 4. अप क्र 538/23 धारा 379 भादवि, 5. अप क्र, 6. थाना मल्हारगढ पर अप.क्र. 233/21 धारा 457,380,511,34 भादवि, अप.क्र. 193/22 धारा 379 भादवि, अप.क्र. 325/22 धारा 379 भादवि, अप.क्र. 20/24 धारा 454,380 भादवि, इस्तगासा क्र. 01/24 धारा 41(1)(4) जा.फौ. एंव 379,411 भादवि,

थाना वायडीनगर पर अप.क्र. 322/23 धारा 454,380 भादवि जप्त मश्रुका 02 पीले रंग की प्लास्टिक की केन मे भरी 60 लीटर अवैध कच्ची हाथ भट्टी की जहरीली शराब किमती 6,000/- रुपये एक बिना नंबर की काले रंग की हिरो एच एफ डिलक्स मोटर सायकल सराहनीय कार्यः-  उक्त कार्यवाही में निरीक्षक नीरज सारवान, उनि रितेश नागर,  का सउनि शिवकुमार सिंह राजावत, आर 697 वाजीद खान, आर 212 शांतिलाल गुर्जर, आर चालक 752 सुंदर सिंह का सराहनीय योगदान रहा ।