ANTIM YATRA : हर्षल तलरेजा का दुखद निधन, परिवार में शोक की लहर, अंतिम यात्रा आज शाम को

हर्षल तलरेजा का दुखद निधन

ANTIM YATRA : हर्षल तलरेजा का दुखद निधन, परिवार में शोक की लहर, अंतिम यात्रा आज शाम को

नीमच। नारायणदास जी, रमेशचंद तलरेजा, गिरधारीलालजी, आनंदरामजी, स्व. भजनलाल जी व दीपक तलरेजा की पुत्रवधू सुमीत (बिट्टू) की धर्म पत्नी धिवीड कि माताजी हर्षल तलरेजा का स्वर्गवास हो गया है। 

जिनकी शवयात्रा दिनांक- 16.06.2024, रविवार शाम 5:30 बजे निज निवास सिन्धी कालोनी से शववाहन द्वारा निकाली जाएगी। 

शोकाकुल- समस्त तलरेजा, परिवार नीमच। 

फर्म- प्रभूलाल राजकुमार, महेश किराना, दीपक किराना, आसाम टि. कम्पनी, महाकाल प्लाइवुड, सागर शुज, नीमच। 

नोट- उक्त जानकारी रिपोर्टर मुकेश पार्टनर द्वारा दी गई है।