NEWS : सिंगोली महाविद्यालय में स्नातक के लिए प्रवेश प्रारंभ, इतने चरणों में होगी प्रक्रिया, कार्यक्रम भी जारी, पढ़े खबर
सिंगोली महाविद्यालय में स्नातक के लिए प्रवेश प्रारंभ

रिपोर्ट- आजाद नीलगर
सिंगोली। शासकीय महाविद्यालय में स्नातक के लिये उच्च शिक्षा विभाग भोपाल ने ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर चुका है। जानकारी देते हुए महाविद्यालय सिंगोली प्रभारी ने बताया कि, यह प्रवेश प्रक्रिया 2 चरणों में होगी। बीते दिनों में माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा दसवीं एवं 12 वीं के नतीजे आ चुके हैं। ऐसे में उच्च शिक्षा विभाग ने कॉलेज में शिक्षण सत्र 2024-25 के लिए प्रवेश कार्यक्रम जारी कर दिया है। इसके तहत नवीन शिक्षण सत्र में प्रवेश के लिए एक मई से स्नातक तथा 2 मई से स्नातकोत्तर में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है।
ऑनलाइन प्रवेश की यह प्रक्रिया 19 जुलाई तक चलेगी। पहले राउंड में ऑनलाइन पंजीयन 1 से 20 तक होगा तथा दस्तावेजों का सत्यापन 2 से 21 मई तक होगा। इसके बाद पहले राउंड के तहत सीटों का आवंटन 25 मई को होगा। आवंटित सीट के लिये प्रवेश शुल्क महाविद्यालय में 25 मई से 3 जून तक जमा करवा पाएंगे। दूसरे राउंड में 27 मई से 13 जून तक ऑनलाइन पंजीयन होगा व 28 मई से 14 जून तक दस्तावेजों के सत्यापन की प्रक्रिया चलेगी। द्वितीय चरण के तहत 19 जून को सीटों का आवंटन होगा।
सीएलसी राउंड-
सीएलसी (कॉलेज लेवल काउंसलिंग) राउंड 20 जून से 7 जुलाई तक चलेगा। दस्तावेजों की जांच 21 जून से 8 जुलाई तक होगी व सीट आवंटन 21 जुलाई को होगा। इसके बाद सीट संख्या के आधार पर सीएलसी राउंड चलते रहेंगे जिसके लिए अलग से कार्यक्रम जारी होंगे।