NEWS: रतनगढ़ के सरस्वती मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा 30 नवम्बर को, भव्य कलश यात्रा से होगा आगाज, महाप्रसादी का आयोजन भी, पढ़े खबर
रतनगढ़ के सरस्वती मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा 30 नवम्बर को, भव्य कलश यात्रा से होगा आगाज, महाप्रसादी का आयोजन भी, पढ़े खबर
रतनगढ़। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रतनगढ़ में माता सरस्वती की प्रतिमा को विधि विधान व हर्षोल्लास के साथ 30 नवम्बर को प्रातः 7 बजे से 12 बजे तक ब्रह्म मुहूर्त में स्थापित की जाएगी। इसके पूर्व दिनांक 29 नवम्बर को भव्य कलश यात्रा प्रातः 9 बजे नगर पालिका स्थित मंशापुर्ण महादेव से नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई स्कूल परिसर में पहुंचेगी।
इसी दिन रात्रि 7 बजे संगीतमय सुंदर कांड पाठ का आयोजन किया जाएगा। दिनांक- 30 नवम्बर को महाप्रसादी भंडारे का आयोजन किया जाएगा। उपरोक्त सभी कार्यक्रम में नगर व आसपास के समस्त धर्मप्रेमी आमंत्रित है। माता सरस्वती का यह भव्य मंदिर रतनगढ़ क्षेत्र के कन्या संकुल, बालक संकुल व जाट संकुल के सभी शिक्षकों के सहयोग से बनकर तैयार हुआ जो क्षेत्र का एक मात्र सरस्वती मंदिर है। उक्त जानकारी संकुल प्राचार्य रविंद्र सिंह रॉय ओर मंदिर निर्माण समिति के सदस्य गोपाल छीपा ने दी।