NEWS: राम राज्याभिषेक के साथ हुआ 10 दिवसीय रामलीला का समापन, ग्रामीण क्षेत्रों से भी पहुंचे दर्शक, पढ़े खबर
राम राज्याभिषेक के साथ हुआ 10 दिवसीय रामलीला का समापन, ग्रामीण क्षेत्रों से भी पहुंचे दर्शक, पढ़े खबर
मनासा। मनासा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम हांसपुर में पिछले कई सालों से रामलीला कला मंडल द्वारा पारंपरिक तरीके से भगवान राम के चरित्र पर आधारित रामलीला का नाट्य मंचन किया जा रहा है। 10 दिवसीय रामलीला नाट्य मंचन में स्थानीय कलाकारों द्वारा रामलीला से जुड़े सभी प्रसंगों पर अलग अलग पाठ किए गए।
प्रतिवर्ष रामलीला आयोजन देखने बड़ी संख्या में नगर सहित आसपास के गांव डांगड़ी, बोरखेड़ी, सेमली इस्तमुरार सहित कई गांवों से ग्रामीणजन पंहुच रहे है। बुधवार को रात्रि कालीन रामलीला आयोजन में रावण वध राम का अयोध्या वापसी और भगवान राम का राज्याभिषेक का मंचन कर रामलीला आयोजन का समापन किया गया। रात्रि कालीन रामलीला पाठ्य आयोजन में नगर के धर्म प्रेमी जनता महिलाएं बच्चे व युवा मौजूद रहें।