NEWS: रक्तदान महाभियान की जागरूकता पर व्याख्यान का हुआ आयोजन, डॉ. दीपक जैन ने किया विद्यार्थियों को सम्बोधित, साथ दी ये जानकारिया, पढ़े खबर

रक्तदान महाभियान की जागरूकता पर व्याख्यान का हुआ आयोजन,

NEWS:  रक्तदान महाभियान की जागरूकता पर व्याख्यान का हुआ आयोजन, डॉ. दीपक जैन ने किया विद्यार्थियों को  सम्बोधित, साथ दी ये जानकारिया, पढ़े खबर

नीमच: जिले की 25वी वर्षगांठ के अवसर पर 12 अगस्त को रक्तदान महाअभियान का आयोजन सुपूर्ण जिले मे किया जाना है। जिसके अंतर्गत शासकीय महाविद्यालय जीरन मे आज दिनांक को रक्तदान जागरूकता हेतु शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय नीमच के प्रभारी प्राचार्य डॉ. के. एल. के निर्देशन मे डॉ. दीपक जैन समाज सेवी व संचालक स्पंदन क्लिनिक जीरन के व्याख्यान का आयोजन करवाया गया।

जिसमे डॉ. जैन द्वारा उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया की नियमित रक्तदान शरीर से केंसर सहित अन्य बीमारियों का खतरा भी कम हो जाता है। साथ ही रक्तदान के प्रति भ्रांतियों को दूर किया।

शासकीय महाविद्यालय जीरन प्रभारी प्राचार्य प्रो. दिव्या खरारे ने विद्यार्थियों को रक्तदान के महत्व को समझाया व रक्तदान किसी के लिए जीवन दान होता है, के बारे मे बताया।

शासकीय महाविद्यालय जीरन रक्तदान नोडल दीपक पाटीदार ने महाविद्यालय टीम के साथ किस प्रकार सहयोग करते हुए इस अभियान को सफल बनाना है, की पूर्ण रूपरेखा के बारे विद्यार्थियों व स्टाफ सदस्यों को अवगत करवाया।

कार्यक्रम का आभार रणजीत सिंह चंद्रावत ने प्रकट किया संचालन डॉ. दिनेश सैनी ने किया कार्यक्रम मे समस्त महाविद्यालय विद्यार्थियों व स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।