NEWS: चीताखेड़ा में नवीन पंचायत भवन, और बगीचे को सुंदर बनाने का लक्ष्य, पौधारोपण कर इन्होंने दिया संदेश, जब स्वच्छता की आई बात, तो CEO गुरुप्रसाद ने दिए ये निर्देश, पढ़े आजाद मंसूरी की खबर
चीताखेड़ा में नवीन पंचायत भवन
चीताखेड़ा। पर्यावरण के साथ मानव जीवन को सुरक्षित रखने और बगीचे को सुन्दर बनाने के लक्ष्य से ग्राम पंचायत परिसर में प्रशासनिक अधिकारियों ने पौधारोपण किया। साथ ही 100 पौधे लगानें का लक्ष्य भी यहां तय किया गया।
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत चीताखेड़ा के नवीन पंचायत भवन में एक विशाल बगीचा भी तैयार किया जा रहा है। इसी दौरान जिला पंचायत सीईओं गुरूप्रसाद, जनपद सीईओं पालन पुरे, उपयंत्री सुनील जैन सहित अन्य अधिकारी चीताखेड़ा के नवीन पंचायत भवन पहुंचे। जहां पंचायत सरपंच मंजू जैन की मौजूदगी में अधिकारियों ने यहां पौधारोपण किया। यहां सभी ने पहला पौधा लगाकर 100 पौधों को रौपने का लक्ष्य साधा। अब बारी-बारी से अन्य पौधों का रौपण भी यहां किया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत सीईओं गुरुप्रसाद ने पंचायत सचिव को क्षेत्र में समय-समय पर साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए, साथ ही पंचायत को जल्द ही एक कचरा वाहन उपलब्ध कराने की बात कहीं। इस अवसर पर सचिव नवीन पाटीदार, सहायक सचिव विमलेश शर्मा, उप सरपंच विकास प्रजापत, पंच ईश्वर आर्य, मनसुख जैन व अनिल साल्वी सहित अन्य मौजूद रहें।