NEWS : पॉइंट मिलने के बाद हरकत में आई कैंट पुलिस, और डायल- 100 पहुंची यहां, फिर खाकी ने भटके को दिखाई राह, कुछ यूं मिलाया परिजनों से, पढ़े खबर
पॉइंट मिलने के बाद हरकत में आई कैंट पुलिस
नीमच। जिले के थाना नीमच कैंट के अंतर्गत स्कीम नंबर 09 में शंकर ऑयल मील के पास एक व्यक्ति मिला है, जो अपने बारे में जानकारी नहीं दे पा रहे हैं, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल- 100 भोपाल में दिनांक- 09 सितंबर को रात्रि 11:17 बजे प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल नीमच कैंट थाना क्षेत्र में तैनात डायल- 100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया।
डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक श्रीपाल सिंह पायलेट मुस्तकीम ने मौके पर पहुँचकर 45 वर्षीय व्यक्ति के बारे में आसपास के क्षेत्र में पूछताछ की। पूछताछ करने पर जानकारी मिली की उक्त व्यक्ति नीमच सिटी में मीना मोहल्ला भेसासारी मंदिर के पास रहता है। डायल- 112/100 स्टाफ द्वारा व्यक्ति को एफआरव्ही वाहन से मीना मोहल्ले में ले जाकर परिजन से मिलाया।
परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार व्यक्ति की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है, जो घर से बिना बताए निकल कर दूर पहुँच गये थे। देर रात सकुशल घर तक पहुँचाने के लिए परिजन द्वारा डायल-112/100 जवानों का आभार व्यक्त किया गया।