NEWS : अपनी ही जमीन पर जाने में परेशानी, कानूनी दांवपेच में बंद हुआ खेत पर जाने का रास्ता, अब जिला कलेक्टर के आदेश पर कार्यवाही, तो अन्नदाता के चेहरे पर आई खुशी, पढ़े मनीष जोलान्या की खबर
अपनी ही जमीन पर जाने में परेशानी
मनासा। कुकडेश्वर थाना क्षेत्र के ग्राम भदवा में कानूनी दांवपेच और भू-राजस्व की पेचेदगी में फस कर किसान अपनी ही जमीन पर जाने के लिए 2 साल से रास्ता तलाश कर रहा था। जिसके चलते 5 बीघा खेत की खड़ी फसल भगवान भरोसे हो गई है। किसान को करीब 2 साल से अपने खेत में जाने के लिए रास्ते में पढ़ने वाले किसी अन्य किसान की भूमि से होकर जाना पड़ रहा था।
लेकिन कानूनी पेचेदगी और अधिकारियों की लालफीताशाही के चलते किसान कालूलाल पिता प्रभुलाल धनगर को खेत जाने का रास्ता ही बंद हो गया और अब किसान यहां से वहां भटक रहा हैं। कालूलाल धनगर द्वारा पिछले 2 साल से कुकडेश्वर थाना, जिला कलेक्टर जनसुनवाई और कोर्ट कचहरी में इसकी शिकायत की गई। फिर भी कानूनी दांव पर व अन्य तर्कों के आधार पर दबंगों द्वारा रास्ते को बंद कर दिया गया था।
जिला कलेक्टर दिनेश जैन के मंगलवार को जन सुनवाई में राजस्व विभाग अधिकारियों को कृषि भूमि पर आने जाने के आम रास्तो, शासकीय जमीनों से अवैध अतिक्रमण तत्काल हटाने के आदेश दिए। जिला कलेक्टर के आदेश पर देर शाम कुकड़ेश्वर थाना पुलिस हल्का पटवारी कोटवार चौकीदार ग्राम भदवा पंहुचे और किसान कारूलाल को साथ लेकर खेत पंहुचे। जहां सालों से बंद किये गए रास्ते को ट्रेक्टर की मदद से हटवाया। वहीं पटवारी ओर पुलिस ने मौके पर पंचनामा बनाया। साथ ही रास्ता बंद करने वालो को चेतावनी देते हुए कहा दोबारा अगर खेत जाने का रास्ता बंद किया गया तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।