ELECTION NEWS : नीमच नगर पालिका अध्यक्ष चुनाव, लो हो गई भाजपा की रायशुमारी, तो बाहर निकली बाते, देने थे तीन-तीन नाम, पर एक दो पर ही क्यों लगाई मुहर, किनका रहा दबदबा, कौन मार गया बाजी, और पिछड़ा कौन, पढ़े अभिषेक शर्मा की ये खास रिपोर्ट

नीमच नगर पालिका अध्यक्ष चुनाव, लो हो गई भाजपा की रायशुमारी, तो बाहर निकली बाते, देने थे तीन-तीन नाम, पर एक दो पर ही क्यों लगाई मुहर, किनका रहा दबदबा, कौन मार गया बाजी, और पिछड़ा कौन, पढ़े अभिषेक शर्मा की ये खास रिपोर्ट

ELECTION NEWS : नीमच नगर पालिका अध्यक्ष चुनाव, लो हो गई भाजपा की रायशुमारी, तो बाहर निकली बाते, देने थे तीन-तीन नाम, पर एक दो पर ही क्यों लगाई मुहर, किनका रहा दबदबा, कौन मार गया बाजी, और  पिछड़ा कौन, पढ़े अभिषेक शर्मा की ये खास रिपोर्ट

नीमच। नगर पालिका अध्यक्ष पद के चुनाव 6 अगस्त को होने जा रहे है। वैसे तो नीमच नगर पालिका चुनावों में भाजपा के ही पार्षद ज्यादा चुन कर आये है। ऐसे में अगला अध्यक्ष भी भाजपा से ही होना है, लेकिन वो नाम किसका होगा, ये अभी साफ नहीं हो पाया है। कई नाम सामने जरूर आये है, पर अभी बात रायशुमारी तक पहुंची है, और आज एक बैठक होने की खबर थी। जिसमे कोर ग्रुप के सदस्य बैठकर दावेदारों पर अपनी रायशुमारी करने वाले थे, लेकिन प्रभारी मंत्री के ना आने के चलते फिलहाल ये बैठक टाल दी गई, जो हो सकता है कि, शुक्रवार को हो। 

पर जो रायशुमारी पार्षदों के साथ हुई है, उसमे से कुछ बाते निकलकर सामने आई है। हमारे विश्वसनीय सूत्रों ने बताया है कि, एक दिन पहले नए सर्किट हॉउस पर हुई रायशुमारी में पर्वेक्षक के रूप में आये अशोक पोरवाल ने जहां पार्षदों ने एक फॉर्मेट में तीन-तीन नाम लिए। वहीँ वन टु वन चर्चा भी की। पार्षदों ने किन-किन तीन नामों को लिखकर पर्वेक्षक को दिया, या फिर चर्चा किस तरह की हुई, इसे लेकर ज्यादा तो कुछ पता नहीं चला। लेकिन कुछ पार्षदों से जो हमने बात की। उनमे कुछ ने हमें ये बताया कि, हमने एक या दो नाम ही लिखकर दिए है। जबकि ज्यादातर पार्षदों ने तीन-तीन नाम लिखे है। 

एक आंकलन जो हमने किया है, उस मान से ये साफ है कि, रायशुमारी में तीन नामों पर ज्यादा जोर दिया गया है। जिनमे वंदना खंडेलवाल, रंजना करण परमाल और स्वाति गौरव चोपड़ा का है। जबकि कुछ पार्षदों ने किरण शर्मा और कुसुम अशोक जोशी के नाम पर भी अपना मत दिया। हालांकि ये भाजपा संगठन है, जहां कब किसके नाम पर मुहर लग जाये, ये कोई दावे से तो कह नहीं सकता है, पर ये जरूर है कि, अभी दिखते हुए नाम ये ही सामने आये है। 

अब रायशुमारी तो पार्षदों के साथ हो गई, और नाम भी लिफाफों में बंद कर पर्वेक्षक अपने साथ ले गए, पर अब भी आने वाले 48 घंटो में बहुत कुछ उठा पठक देखने को मिल सकती है, क्योकि यहां उम्मीदवारों में कम और सत्ता संगठन के बैठे लोगों में ज्यादा रस्सा कस्सी है। जिसके चलते किसी एक नाम पर सहमति बने, ये संभव नहीं लगता। खेर अब ज्यादा समय है नहीं, जल्द ही वो नाम हम सबके सामने होगा। जो कि भाजपा की और से नीमच नगर पालिका अध्यक्ष पद का उम्मीदवार घोषित हो।