BIG NEWS : नगर पालिका के पूर्व राजस्व अधिकारी स्वर्गीय दिनेश चांदना की बेटी ने नीमच का नाम किया रोशन, लक्की चांदना बनी मिसेज इंडिया डेज़ल क्वीन, पढ़े खबर
नगर पालिका के पूर्व राजस्व अधिकारी स्वर्गीय दिनेश चांदना की बेटी ने नीमच का नाम किया रोशन

नीमच। वीनस फिल्म एंड इवेंट्स एवं ब्लू व्हेल एंटरटेनमेंट द्वारा आयोजित किए गए मिस एंड मिसेज इंडिया डेजल क्वीन 2025 राष्ट्रीय स्तर पर ग्रैंड फिनाले होटल द सेंटरम में आयोजित किया। जहां लखनऊ एवं आल ओवर इंडिया से आए मॉडल्स ने अपना जलवा बिखेरा।
ब्लू व्हेल एंटरटेनमेंट के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं मिस एंड मिसेज इंडिया डेजल क्वीन 2025 (राष्ट्रीय स्तर) की शो डायरेक्टर मौसमी चटर्जी ने बताया कि, ग्रैंड फिनाले 6 सितंबर को होटल सेंटरम, अंसल सुशांत सिटी लखनऊ में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किया गया, इवेंट में पूरे देश से तीन कैटेगरी पार्टिसिपेट आए। इवेंट में गेस्ट सिलेब्रिटी में दुबई से हनीफ शेख, फाउंडर एंड चेयरमैन, अमीरात होल्डिंग ने शिरकत की और सभी मॉडल्स को शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य के लिए कमाना की। मिस कैटिगरी में 18 से 35 साल तक के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। वहीं मिसेज कैटेगरी में 21 से 60 साल तक के प्रतिभागीयो ने हिस्सा लिया।
मिस एंड मिसेज इंडिया डेजल क्वीन 2025 में नीमच नगर पालिका के पूर्व राजस्व अधिकारी रहें स्वर्गीय दिनेश चांदना की बेटी लक्की चांदना ने नीमच शहर का नाम रोशन किया। लक्की चांदना मिसेज इंडिया डेज़ल क्वीन बानी, और राजस्थान मिस एंड मिसेज इंडिया डेजल क्वीन में फैशन का जलवा दिखा।