BIG NEWS : जैन मुनियों के साथ मारपीट का मामला, पुलिस ने देर रात लिया बड़ा एक्शन, इन्हें किया राउंडअप, तो जिला कलेक्टर और एसपी भी पहुंचे सिंगोली, समाजजनों से की मुलाकात, पढ़े खबर
जैन मुनियों के साथ मारपीट का मामला

नीमच। जिले के सिंगोली थाना क्षेत्र के कछाला गांव में बीती रात जैन संतो के साथ मारपीट करने के मामले में जिला कलेक्टर हिमांशु चंद्रा और एसपी अंकित जायसवाल भी सिंगोली पहुंचे। जहां उन्होंने समाजजनों से मुलाकात की, और सभी को मामले में वैद्यानिक कार्यवाही का आश्वासन भी दिया। हालांकि मामले में सिंगोली पुलिस ने घटना के बाद ही तत्काल एक्शन लेते हुए कुल 6 आरोपियों को राउंडअप कर लिया था। जिन्हें न्यायालय में भी पेश किया जाएगा।
सिंगोली पहुंचने के दौरान जैन समाज के वरिष्ठ लोगों से भी जिला कलेक्टर और एसपी रूबरू हुए, इस दौरान समाजजनों ने ज्ञापन सौंपते हुए घटनाक्रम को अंजाम देने वाले आरोपियों पर वैद्यानिक कार्यवाही की मांग की है। इस पर अधिकारियों ने कठोर कार्यवाही की भरोसा दिलाया है। वहीं मामले को लेकर सिंगोली नगर भी जहां एक और बंद रहा, तो वहीं दुसरी ओर विधायक सखलेचा भी घटना के संबंध में जानकारी लेने सिंगोली पहुंचे।