NEWS : महिला मंडल ने 108 सुंदरकांड पाठ करने का लिया संकल्प, प्रत्येक मंगलवार को होता है आयोजन, हर्ष उल्लास एवं श्रद्धापूर्वक मनाया हनुमान जयंती पर्व, पढ़े खबर
महिला मंडल ने 108 सुंदरकांड पाठ करने का लिया संकल्प

रिपोर्ट- रुपेश सारू
रामपुरा। नगर में हनुमान जयंती का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास एवं श्रद्धापूर्वक मनाया गया। आज प्रातः 5 बजे हवन तथा पूजा-अर्चना कर नगर के सभी हनुमान मंदिरों पर आरती की गई, तत्पश्चात दिनभर भक्तजनों ने दर्शन लाभ लेकर भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया, साथ ही महिलाओं द्वारा भजन कीर्तन व सुंदरकांड के पाठ का भी आयोजन किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से दशावतार सिलावटी मोहल्ला मंदिर पर महिला मंडल द्वारा 108 सुंदरकांड पाठ करने का संकल्प लिया है, जो प्रत्येक मंगलवार शनिवार को होता है। जिसका आज 34वा सुंदरकांड का पाठ पूर्ण हुआ है।
बालाजी धाम बस स्टैंड पर भी श्रीराम भक्त मंडल द्वारा भव्य सुंदरकांड किया गया। इसी के साथ प्राचीन वीर हनुमान मंदिर एवं मारुति नंदन मंदिर पर भी आकर्षक साथ सजावट कर महा आरती की गई। कुल मिलाकर हनुमान जन्मोत्सव का यह पर्व नगर में बड़े ही धूमधाम में श्रद्धापूर्वक आस्था के साथ मनाया गया।