BIG NEWS: नीमच नगर पालिका अध्यक्ष चुनाव, नहीं थमा क्रॉस वोटिंग मामला, कांग्रेस पार्षद रानी मसूदी खुलकर आई सामने, रौते-बिलखते ये तक कह डाला, गद्दारी हुई मेरे साथ, क्या है माजरा..! पढ़ने के साथ वीडियों में देखें ये पूरी खबर

नीमच नगर पालिका अध्यक्ष चुनाव, नहीं थमा क्रॉस वोटिंग मामला, कांग्रेस पार्षद रानी मसूदी खुलकर आई सामने, रौते-बिलखते ये तक कह डाला, गद्दारी हुई मेरे साथ, क्या है माजरा..! पढ़ने के साथ वीडियों में देखें ये पूरी खबर

BIG NEWS: नीमच नगर पालिका अध्यक्ष चुनाव, नहीं थमा क्रॉस वोटिंग मामला, कांग्रेस पार्षद रानी मसूदी खुलकर आई सामने, रौते-बिलखते ये तक कह डाला, गद्दारी हुई मेरे साथ, क्या है माजरा..! पढ़ने के साथ वीडियों में देखें ये पूरी खबर

नीमच। नगर पालिका अध्यक्ष पद के चुनाव के दौरान वोटिंग में जो कुछ घटा। उसे लेकर कांग्रेस अब तक उबर नहीं पाई है। एक तरफ जहां कांग्रेस प्रत्याशी बीना ब्रजेश सक्सेना और उनके बेटे की और से अपनी ही पार्टी के पार्षदों पर गंभीर आरोप लगाते हुए क्रॉस वोटिंग करने वालों के नाम तक सार्वजनिक किये गए, तो वहीं जिन पार्षदों के नाम सोशल मीडिया पर डेल गए, तो उनकी प्रतिक्रिया भी सामने आई है। 

आज तो पार्षद रानी-साबिर मसूदी ने एक प्रेसवार्ता कर अपने ऊपर लग रहें आरोपों पर खुलकर बात की। यहां तक की साबिर मसूदी ने तो कुरान को हाजिर नजीर मान पत्रकारों के सामने रोते-बिलखते कसम खाते हुए उलटे ब्रजेश सक्सेना को ही आड़े हाथो लिया, और अपील समिति में अपने ही साथ गद्दारी होने की बात तक कह डाली। 

सुने आखिर साबिर मसूदी ने क्या कहा...!