BIG NEWS: चैकिंग के दौरान जीरन पुलिस ने रोका ट्रक, तलाशी में केलों के बीच निकला नशा, कट्टा देख खाकी के भी उड़े होश, फिर मौके से तीन आरोपी गिरफ्तार, क्या है पूरा मामला...! पढ़े ये खबर

चैकिंग के दौरान जीरन पुलिस ने रोका ट्रक

BIG NEWS: चैकिंग के दौरान जीरन पुलिस ने रोका ट्रक, तलाशी में केलों के बीच निकला नशा, कट्टा देख खाकी के भी उड़े होश, फिर मौके से तीन आरोपी गिरफ्तार, क्या है पूरा मामला...! पढ़े ये खबर

नीमच। अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम हेतू एसपी अमित तोलानी के निर्देशन, एएसपी नवलसिंह सिसोदिया, सीएसपी फुलसिंह परस्ते के मार्गदर्शन एवं जीरन थाना प्रभारी निरीक्षक कन्हैयालाल दांगी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा 20 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा जप्त करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की।

जानकारी के अनुसार शनिवार को पुलिस द्वारा वाहन चैकिंग पॉइंट लगाया गया। इस दौरान टीम ने टाटा का ट्रक क्रमांक- पीबी.19.एम.9939 को रोका। जिसकी तलाशी लेने पर उसमे 15 टन केले भरे हुए थे। शंका होने पर पुलिस ने ट्रक को खंगाला, तो उसमे एक प्लास्टिक के कट्टे में पिसा हुआ कुल 20 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा (किमती 40 हजार) पाया गया। जिसके बाद पुलिस ने मादक पदार्थ सहित ट्रक बीमा परमीट प्रदुषण नियंत्रण प्रमाण पत्र को जप्त किया। 

साथ ही मौके से तीन आरोपी आरोपी अमनदीप सिंह पिता अजाइबसिंह रामदासी सीख (28) निवासी उपली थाना तनोल जिला बरनाला, संदीप सिंह पिता महेन्द्र सिंह जाट (39) निवासी खेडी चहल थाना शेरपुर जिला संगरूर और अमरजीत पिता सेवकसिंह कारपेंटर (41) निवासी वार्ड नंबर- 08 बरनाला, थाना बरनाला पंजाब को गिरफ्तार किया। प्रकरण में तीनों आरोपियों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।

सराहनीय कार्य उक्त कार्यवाही में उनि फतेहसिंह आजना, प्रआर विजय गुनेरा, आरक्षक लोकेन्द्र आर्य, धर्मेन्द्रसिंह चौहान और गोपाल पाटीदार का सराहनीय योगदान रहा।