BIG NEWS : नीमच मंडी में चोरी का मामला, बघाना पुलिस को 24 घंटों में मिली बड़ी सफलता, दो लाख से ज्यादा की नगदी बरामद, पर आरोपी अब भी खाकी की गिरफ्त से दूर, पढ़े खबर
नीमच मंडी में चोरी का मामला

नीमच। एसपी अंकित जायसवाल द्वारा संपत्ति संबंधी गंभीर अपराधों में तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था, जो एएसपी नवलसिंह सिसोदिया एवं सीएसपी सुश्री किरण चौहान के मार्गदर्शन एवं बघाना थाना प्रभारी नीलेश अवस्थी को नेतृत्व में थाना बघाना पुलिस द्वारा मुखबीर सूचना पर तकनीकी विश्लेषण के आधार पर कृषि उपज मंडी परिसर बघाना से चोरी गये नगदी 02 लाख रूपये को 24 घंटे के अंदर जमा करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी के अनुसार, दिनांक- 11.09.2025 को थाना बधाना पर फरियादी मिट्ठूलाल पिता कालूराम जैन (63) निवासी धनेरिया रोड़ गोकूल धाम कालोनी बचाना द्वारा थाना उपस्थित होकर कृषि उपज मंडी परिसर बधाना में खड़ी उनकी टीवीएस वीगो स्कूटी की डिक्की में रखे नगदी 02 लाख रूपये को अज्ञात बदमाशों द्वारा चोरी करने की रिपोर्ट पर से थाना बघाना पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध कमांक 299/11.09.2025 धारा 303(2) बीएनएस का पंजीबद्ध किया गया।
उक्त प्रकरण संपत्ति संबंधी गंभीर प्रकृति का होने से पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार थाना बघाना पुलिस द्वारा तीन अलग-अलग टीम बनायी जाकर तत्काल पतारसी प्रारंभ की। मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि सीसीटीव्ही कैमरा के हुलिया अनुसार अज्ञात आरोपी ग्राम बिसलवास रोड बालाजी मंदिर के पीछे अन्य घटना घटीत करने के लिए बैठकर प्लान बना रहे है। मुखबीर सूचना त्वरित होने से तुरंत नाकाबंदी कर ग्राम बिसलवास रोड बालाजी मंदिर पर घेराबंदी करते उपरोक्त घटना के सीसीटीव्ही कैमरा में नजर आ रहे हुलिया के तीन व्यक्ति अचानक मोके पर पुलिस को देखकर मोटर सायकल लेकर भागे जिनका घेराबंदी व पीछा करते तीनो व्यक्ति नदी नाला व जंगल के रास्ते से भागने में कामयाब हो गये।
तीनो व्यक्ति द्वारा हडबडाहट में मोके पर छोडकर भागे थैले को चेक करते थैले के अंदर रखे रूमाल में अंदर नगदी 02 लाख रूपये व फरियादी की फर्म चुन्नीलाल चंपालाल का एयु स्माल फायनेंस बैंक का एकाउंट स्टेटमेंट होना पाया जिस पर से फरियादी मिठ्ठुलाल जैन को मोके पर तलब कर उक्त रूमाल व रूमाल के अंदर नगदी 02 लाख रूपये व स्टेटमेंट का अवलोकन करवाते फरियादी द्वारा दिनांक 11.09.2025 की चोरी की घटना का मश्रुका होना पाया जिसे अपराध सदर में जप्त किया गया।
यह आरोपी फरार-
आरोपी विकास पिता सेवकराम निवासी ग्राम मुंगावली हाल. ग्राम कडीया, प्रशांत पिता पोला निवासी कडिया सांसी और प्रशांत पिता गणेश निवासी गुलखेडी, जिला राजगढ फिलहाल फरार है। उक्त आरोपीगण के बारे में जानकारी ली गई, जो जिला राजगढ से भी वर्तमान में फरार है, और आदतन अपराधी है। जिनकी गिरफ्तारी हेतु टीमें रवाना की गई।
सराहनीय भूमिका-
उक्त कार्यवाही में निरी. नीलेश अवस्थी, उनि रामकिशन सिंघावत, प्रआर कमल तिवारी, आर. पंकज पाटीदार, आर. राहुल ढाबी, आर. ओमप्रकाश पारगी, आर. राहुल चंदेल, आर. प्रियांक शर्मा, आर. चेतनसिंह, आर. भरतलाल पाटीदार आर. गिरधारी लाल, आर. नेपालसिंह का सराहनीय योगदान रहा।