NEWS : पड़दा में लाड़ली लक्ष्मी योजना की ग्राम सभा में पहुंचे विधायक मारू, मुख्यमंत्री का संवाद सुनकर स्वयं आवेदन भरे, पढ़े खबर

पड़दा में लाड़ली लक्ष्मी योजना की ग्राम सभा में पहुंचे विधायक मारू,

NEWS : पड़दा में लाड़ली लक्ष्मी योजना की ग्राम सभा में पहुंचे विधायक मारू, मुख्यमंत्री का संवाद सुनकर स्वयं आवेदन भरे, पढ़े खबर

प्रदेश के साथ ही नीमच जिले में लाड़ली बहना योजना के तहत रविवार को ग्राम पंचायतों में सभा का आयोजन किया गया। इस सभा मैं मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने विडियों कांफ्रेस के माध्यम से वर्चुअल को संबोधित किया। विधायक अनिरूद्ध (माधव) मारू ने ग्राम पंचायत पड़दा  पहुंच कर उपस्थित बहनों व अधिकारी कर्मचारियो के साथ लाइव संवाद सुना।

विधायक मारू ने स्वयं लाड़ली बहना के आवेदन फार्म भरे। उन्होने पंचायत में अभी तक कितने आवेदन हो चुके हैं। कितनी माता बहनों की केवाईआई पूर्ण हो गई है, इसकी जानकारी ली। साथ ही पंचायत सचिव और उपस्थित कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मारू ने कहा कि लाड़ली बहना योजना मातृ शक्ति को आत्म निर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण योजना है।

इसमें कोई पात्र बहन वंछित नहीं रहे। इसका विशेष ध्यान रखा जाए। विधायक मारू ने स्वयं यहां उपस्थित महिलाओ के आवेदन फार्म भरे और उसे लाडली लक्ष्मी योजना पोर्टल पर ऑनलाइन भरवाया।  इस अवसर पर कैलाश पुरोहित और जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि श्यामलाल वसीटा उपस्थित थे।