NEWS : पुलिस सहायता केंद्र परिसर में आगामी त्यौहार को लेकर, शांति समिति की बैठक हुई संपन्न, पढ़े खबर

पुलिस सहायता केंद्र परिसर में आगामी त्यौहार को लेकर,

NEWS : पुलिस सहायता केंद्र परिसर में आगामी त्यौहार को लेकर, शांति समिति की बैठक हुई संपन्न, पढ़े खबर

चीताखेडा, आगामी दिवस में आने वाले धार्मिक त्यौहार हनुमान जयंती, महावीर स्वामी जयंती एवं  ईदुल फितर ईद, गुड फ्रायडे, के पावन पर्व को लेकर पुलिस सहायता केंद्र चीताखेड़ा में आज दिवस 2अप्रैल 2023को शाम 7बजे अपर कलेक्टर श्रजन वर्मा  (आई ए एस) परिवीक्षा अवधि पदेन तहसीलदार जीरन , पुलिस थाना के थाना प्रभारी श्री  दांगी के मार्ग दर्शन एवं   प्रभारी आर सी खंडेलवाल ,प्रभारी जाकिर मंसूरी सहायक उपनिरीक्षक के सानिध्य में तथा सरपंच प्रतिनिधि की उपस्थिति  में  बैठक संपन्न हुई ।

बैठक में अपर कलेक्टर सृजन वर्मा ने उपस्थित गणमान्य नागरिक को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा देश त्योहारों का देश है हमें सभी त्योहार आपसी भाईचारा और सद्भावना के साथ मनाना है अपने तरीकों से सहयोग कर कमियां पूरी कर भाईचारे का संदेश देना है मेरे यहां स्थानांतरित होकर आने के बाद प्रथम भादवा माता मेला एवं आवरी माता मेला का प्रभार मिला जिसमें आयोजकों द्वारा की गई व्यवस्था काफि सुचारू थी मुझे कुछ कहने का ही मौका नहीं मिला , धार्मिक जुलूस का यह मेरा दूसरा कार्यक्रम है,

इसमें आप सभी सहयोग करें  यदि किसी भी प्रकार की कोई अ व्यवस्था या असुविधा आपको लगे तो वह कार्यक्रम से पहले भी मेरे कार्यालय तहसील जीरन में आकर अवगत करवाएं एवं पर्व को एक यादगार बनाएं । बैठक से पूर्व हनुमान जन्मोत्सव को लेकर सहायक उप निरीक्षक आर सी खंडेलवाल जीरन तहसील अपर कलेक्टर सर्जन वर्मा ,पुलिस सहायता इंचार्ज सहायक उप निरीक्षक जाकिर मंसूरी एवं गांव के हनुमान जन्मोत्सव के आयोजक द्वारा गांव के मुख्य मार्गो का निरीक्षण किया गया,

शांति समिति की बैठक में पुलिस सहायता केंद्र के वरिष्ठ आरक्षण अजीज खां पठान भोपराज सिंह ,प्रदीप शर्मा प्र.आ शंकर सिंह शक्तावत, आरक्षक भोजराज सिंह, राजाराम जाट, ग्राम चीताखेड़ा के पूर्व सरपंच नंदराम पटेल पूर्व सदर अकबर खां पठान अंजुमन कमेटी सेक्रेटरी अजीज शेख, शांतिलाल जैन ,पारस बैरागी, मनसुख जैन ,हनुमान जन्मोत्सव समिति के पदाधिकारी ,वरिष्ठ गणमान्य नागरिक 
तथा पत्रकार बंधु एवं ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्य मुख्य रूप से उपस्थित थे।