BIG NEWS : नीमच-सिंगोली मार्ग पर सफर करने वाले राहगीरों की परेशानी होगी कम, सड़क निर्माण का कार्य शुरू, क्या बोले इंजीनियर, पढ़े इस खबर में

नीमच-सिंगोली मार्ग पर सफर करने वाले राहगीरों की परेशानी होगी कम

BIG NEWS : नीमच-सिंगोली मार्ग पर सफर करने वाले राहगीरों की परेशानी होगी कम, सड़क निर्माण का कार्य शुरू, क्या बोले इंजीनियर, पढ़े इस खबर में

रिपोर्ट- संजय नागौरी 

दड़ौली। नीमच-सिंगोली मार्ग पर सफर करने वाले राहगीरों को जल्द ही जर्जर सड़क, गड्ढों और बारिश के मौसम में होने वाले परेशानियों से छुटकारा मिलने वाला है। क्योकि इस सड़क मार्ग का निर्माण कार्य सोमवार से शुरू हो गया है, और अब कुछ ही महीनों में राहगीरों को चमचमाती सड़क की सौगात मिलने वाली है।

जानकारी के अनुसार, सोमवार को सड़क निर्माण की एक टीम ने सरवानिया महाराज और मोरवन मार्ग पर बड़े पुल के बाद से डामरीकृत सड़क को मशीन की मदद से खोदना शुरू कर दिया है। इंजीनियर ने बताया कि, कार्य आज से ही शुरू किया गया है। पहले एक साइड की  सड़क को खोदा जाएगा। इसके बाद इस साइड पर गिट्टी बिछाई जाएगी। खोदी जा रही सड़क के पास सात आठ कर्मचारी मौजूद थे।