BIG NEWS : आपरेशन मुस्कान, सीतामऊ पुलिस की प्रभावी कार्यवाही, अपहृत बालिका को पंजाब से किया दस्तयाब, आरोपी विजय भी गिरफ्तार, पढ़े खबर

आपरेशन मुस्कान

BIG NEWS : आपरेशन मुस्कान, सीतामऊ पुलिस की प्रभावी कार्यवाही, अपहृत बालिका को पंजाब से किया दस्तयाब, आरोपी विजय भी गिरफ्तार, पढ़े खबर

मंदसौर। पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा नाबालिग बालक/बालिकाओ की दस्तयाबी के संबंध मे चलाये जा रहे अभियान आपरेशन मुस्कान के अन्तर्गत अधिक से अधिक प्रभावी कार्यवाही करने हेतू एसपी विनोद कुमार मीणा के द्वारा समस्त थाना प्रभारी को निर्देशीत किया गया था। इसी तारतम्य में गरोठ एएसपी सुश्री हेमलता कुरील व अअपु सीतामऊ दिनेश प्रजापति के निर्देशन में थाना प्रभारी सीतामऊ निरीक्षक कमलेश  प्रजापति द्वारा व गठित टीम उनि. विकास गेहलोत द्वारा दिनांक- 02.11.25 को अपहृता (16 साल 03 मांह) को दस्तयाब कर आरोपी विजय पिता जरेसिंह चोहान निवासी मिनावदा थाना ताल जिला रतलाम को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की।

दिनांक 22.09.2025 को सूचनाकर्ता ने अपनी नाबालिग पुत्री उम्र 16 साल 03 माह के अपने घर से चले जाने संबंधी रिपोर्ट थाने पर की थी। जिस पर से थाना सीतामऊ पर अपराध क्रमांक 642/2025 धारा 137(2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया। दोराने विवेचना प्रकरण मे गठित टीम द्वारा तकनिकी इनपुट के आधार पर तलाश पतारसी करते हुए अपहरता बालिका को जिला कपुरथला पंजाब से दस्तयाब किया।

सराहनीय कार्य- 

उक्त सराहनीय कार्य मे निरीक्षक कमलेश प्रजापति, उनि विकास गेहलोत, उनि रितेश नागर, उनि भीमसिंह राठोर, सउनि केसी बहुगुणा, प्र.आर. आशिष बैरागी, प्र.आर. मुजफ्फर, प्र.आर. नवनीत उपाध्याय, आर. नरेन्द्रसिंह, आर. मनिष बघेल, आर. रिंकुसिंह, म.आर. सरीता पाटीदार का विशेष योगदान रहा।