NEWS: म.प्र.स्‍थापना दिवस, मनासा नगर के वार्डों में की साफ-सफाई, मुख्य बाजारों में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन भी, पढ़े खबर

म.प्र.स्‍थापना दिवस, मनासा नगर के वार्डों में की साफ-सफाई, मुख्य बाजारों में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन भी, पढ़े खबर

NEWS: म.प्र.स्‍थापना दिवस, मनासा नगर के वार्डों में की साफ-सफाई, मुख्य बाजारों में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन भी, पढ़े खबर

रिपोर्ट- मनीष जोलान्या

मनासा। म.प्र.स्‍थापना दिवस के उपलक्ष्‍य में जिले की नगरीय निकायों द्वारा नगर के प्रत्‍येक वार्ड में साफ-सफाई अभियान चलाया गया एवं रंगोली प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। ऐतिहासिक स्‍मारको, महापुरूषों की प्रतिमाओं के आस-पास साफ-सफाई की गई तथा प्रमुख बाजारों में स्‍वच्‍छता जागरूकता के कार्य किये गये है।

म.प्र. स्थापना दिवस समारोह  के तहत जिले में स्वच्छता की गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में 3 नवंबर गुरुवार को नगर परिषद कुकड़ेश्वर में स्वच्छता अभियान आयोजित किया गया। स्थानीय जन-प्रतिनिधियों, अधिकारी-कर्मचारियों और नागरिकों ने स्वच्छता अभियान में  सहभागिता की और नगर के विभिन्न मार्गो की साफ-सफाई की गई।