BIG NEWS: नाबालिग बालक हुआ लापता, तो कोतवाली थाने पहुंची शिकायत, फिर हरकत में आई पुलिस, और उज्जैन में दस्तक, मिल गई ये बड़ी सफलता, पढ़े खबर

नाबालिग बालक हुआ लापता

BIG NEWS: नाबालिग बालक हुआ लापता, तो कोतवाली थाने पहुंची शिकायत, फिर हरकत में आई पुलिस, और उज्जैन में दस्तक, मिल गई ये बड़ी सफलता, पढ़े खबर

मंदसौर। जिले में गुम इंसान एवं नाबालिक बच्चों की दस्तयाबी के लिये एसपी अनुराग सुजानिया द्वारा गुमशुदा व्यक्तियों, बालक एवं बालिकाओ की दस्तयाबी के लिये लगातार दिए गए निर्देशों पर कार्यवाही करते हुए एएसपी गौतम सिंह सौलंकी, सीएसपी सतनाम सिंह के निर्देशन एवं कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश मोदी के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम को सफलता मिली है।

जानकारी के अनुसार कोतवाली थाने पर फरियादी अनिल पिता धन्नालाल साहु (35) निवासी भोलाट द्वारा अपने नाबालिक लड़के को बहला फुसलाकर ले जाने की रिपोर्ट अपराध क्रंमाक 507/2023 धारा- 363 भादवि का कायम किया गया। जिस पर कार्यवाही करते हुए मुखबीर सूचना तंत्र के आधार पर अपहृत बालक को 24 घंटे के भीतर एसआई सुभाष सिंह यादव व प्रआर सुदीप टांक द्वारा उज्जैन से दस्तयाब करने में सफलता मिली। 

सराहनीय कार्य- 

उक्त कार्यवाही में निरी. राकेश मोदी, उनि सुभाष सिंह यादव, प्रआर सुदीप टाक, मनोहर मसानिया, आरक्षक योगेश साहू, उमेश राठौर का सराहनीय योगदान रहा। जिन्हें पुलिस अधीक्षक द्वारा पृथक से पुरस्कृत किया जावेगा।