NEWS : मनासा में निकला पथ संचलन, बालकों ने मिलाएं कदम-ताल, सैकड़ों बाल स्वयंसेवक हुए शामिल, जगह-जगह स्वागत भी, पढ़े खबर

मनासा में निकला पथ संचलन

NEWS : मनासा में निकला पथ संचलन, बालकों ने मिलाएं कदम-ताल, सैकड़ों बाल स्वयंसेवक हुए शामिल, जगह-जगह स्वागत भी, पढ़े खबर

रिपोर्ट- मनीष जोलान्या 

मनासा। नगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का बाल पथ संचलन बुधवार दोपहर 3 बजे निकाला गया। इस दौरान 300 बाल स्वयंसेवकों ने कदमताल मिलाते हुए इस बाल पथ संचलन में भाग लिया। संचलन बंबई वाली धर्मशाला से प्रारंभ हुआ, जो शहर के विजय स्तंभ, सदर बाजार, चौपड़ गट्टा, राममोहल्ला, सीलावटी गली, रामपुरा नाका, बद्रीविशाल मंदिर, जूना साथ होते हुए प्रमुख मार्गों से होते हुए निकला। 

पथ संचलन में संघ के गणवेशधारी स्वयंसेवक अनुशासित होकर एक कदम ताल में चल रहे थे, संचलन जहां से भी निकला अनेक संगठनों ने बाल स्वयंसेवकों का भव्य स्वागत किया। वही देर शाम 6 बजे करीब बंबई वाली धर्मशाला में स्वल्पाहार के बाद आयोजन का समापन हुआ।