NEWS : मेघवाल समाज की निर्दोष महिला की हत्या, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग, इन्होंने सौंपा ज्ञापन, गृहमंत्री अमित शाह के लिए कहीं ये बड़ी बात, पढ़े खबर

मेघवाल समाज की निर्दोष महिला की हत्या

NEWS : मेघवाल समाज की निर्दोष महिला की हत्या, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग, इन्होंने सौंपा ज्ञापन, गृहमंत्री अमित शाह के लिए कहीं ये बड़ी बात, पढ़े खबर

रिपोर्ट- नरेंद्र राठौर 

गरोठ। मेघवाल समाज विकास परिषद जिला संगठन के नेतृत्व में गरोठ तहसील के गाँव ढाकणी में महिला सुगनाबाई की दबंगो द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई। जिसमें आज तक मुख्य आरोपी फरार है।

जिसे लेकर एवं लगातार हो रही घटना की रोकथाम के साथ साथ भारत सरकार के ग्रह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब को लेकर टिप्पणी की गई, जिसे लेकर महामहिम राष्ट्रपति के नाम बाबा साहब अम्बेडकर चौराहे पर एकत्रित होकर रैली के रूप में सुशासन भवन पर कलेक्टर महोदय के नाम तहसीलदार महोदय को ज्ञापन दिया। 

इस अवसर पर प्रभुलाल सूर्यवंशी प्रदेश अध्यक्ष, श्यामलाल जोगचंद मल्हारगढ विधानसभा प्रत्याशी, राधेश्याम गौरवी जिला अध्यक्ष, प्रहलाद कुमार सूर्यवंशी अजाक्स जिला अध्यक्ष, प्रिंस सूर्यवंशी आजाद समाज पार्टी, विजेश मालेचा, पवन रैदास भीम आर्मी जिला अध्यक्ष, मंगलेश सूर्यवंशी, विजय धमानियां, राकेश सूर्यवंशी, गुफरान लाल आजाद समाज पार्टी, अर्जुन दकड़िया, पारस आजाद,श्याम सूर्यवंशी सहित भारी संख्या संयुक्त समस्त संगठन के पदाधिकारी उपस्थित थे। ज्ञापन का वाचन राधेश्याम गोरवी ने किया। आभार प्रभुलाल सूर्यवशी प्रदेश अध्यक्ष ने माना संचालन शान्तिलाल पोखरवाल माना। जानकारी जिला सचिव राधेश्याम सिनम द्वारा दी गई।